युवक को जबरदस्ती ले जाने व मार-पीट में चार पर केस दर्ज, एक गिरफ्तार
करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली के भैंसहा चट्टी के पास से चकजाफ़री निवासी एक युवक को जबरदस्ती चारपहिया गाड़ी से अगवा कर भागने और मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने के खिलाफ छोटे भाई ने चार लोंगो के खिलाफ केस दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस मंगलवार देर रात मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल में जुट गई है और बुधवार सुबह एक आरोपित को गिरफ्तार कर कोर्ट भेंज दिया।
कोतवाली क्षेत्र के चकजाफ़री गांव निवासी पीड़ित के छोटे भाई संदीप पुत्र भोला प्रसाद ने दर्ज प्राथमिकी में बताया कि उसका बड़ा भाई सोनू सफेदा कटवाने की ठेकेदारी करता है। मंगलवार दोपहर लगभग 12.00 बजे उसे कुछ अज्ञात व्यक्तियो द्वारा पेड़ बेचने के लिए भैसहां चट्टी पर बुलाया गया और जबरदस्ती चार पहिया वाहन में बैठाकर गाली गुप्ता देकर मारते पीटते हुए चिरैयाकोट की तरफ लेकर भागने लगे। गाड़ी के शीशे से मेरे भाई ने करहां बाजार मे बचाने के लिये चिल्लाया तो बाजार से कई लोग गाड़ी का पीछा किए और करहां बाजार से 02 कि.मी. आगे चिरैयाकोट की तरफ गाड़ी को रोक लिए।
गाड़ी में राम प्रवेश यादव, बसंत यादव, हरिओम निवासी गण खरिहानी थाना तरवां जनपद आजमगढ़ द्वारा मेरे भाई को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये व गाड़ी चालक आशुतोष त्रिपाठी निवासी भुआलपुर थाना तरवां जनपद आजमगढ़ को जनता ने गाड़ी सहित पकड़ लिया।

Post a Comment