Top News

ट्रांसफार्मर के पास तारों के करेंट के संपर्क में आकर भैंस की मौत

ट्रांसफार्मर के पास तारों के करेंट के संपर्क में आकर भैंस की मौत

करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली के मालव और सौसरवां गांव के बीच स्थित नल्ली फैक्ट्री के पास लगे बिजली के ट्रासफार्मर से निकले अर्थिंग व स्टे वाले तार के संपर्क में आकर शुक्रवार देर शाम एक भैंस की मौत हो गई। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने सूचना देकर विद्युत आपूर्ति कटवाई और भैंस को तार के संपर्क से दूर किया। साथ ही डायल 112 व लेखपाल को सूचना देकर मौका मुआयना कराया।

मालव ग्राम निवासी संता राजभर शाम को अपनी भैस चरा रहे थे। शाम सवा छ बजे के करीब उनकी होनहार भैंस चरते हुए सड़क किनारे रखे ट्रांसफार्मर के पास चली गई। जबतक संता राजभर दौड़कर भैंस को ट्रांसफार्मर से दूर भगाते तबतक वह अर्थ व स्टे वाले तार के संपर्क में आकर गिरकर तड़पने लगी। जबतक लोग जुटकर बिजली कटवाते तबतक भैंस ने दम तोड़ दिया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post