साइबर टीम की तत्परता से 60 हजार की ठगी राशि वापस
करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली पुलिस व साइबर टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए एक साइबर ठगी के मामले में पीड़ित को 60 हजार की रकम वापस दिलाकर राहत दिलाई।
साइबर पोर्टल पर प्राप्त शिकायत के अनुसार आवेदक महेंद्र यादव पुत्र कवलदेव यादव, निवासी टिपक्काबाद के खाते से यूपीआई के माध्यम से 60 हजार रुपये की धोखाधड़ी कर ली गई थी। शिकायत की जांच के क्रम में थाना की साइबर टीम में तैनात महिला आरक्षी प्रिया सिंह परिहार व शालिनी मौर्या ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फ्राड की गई पूरी धनराशि 60 हजार रुपये पीड़ित के खाते में वापस कराई।

Post a Comment