जे.के. मेमोरियल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक इंद्रदेव सिंह के निधन पर शोक
करहां (मऊ) : करहां परिक्षेत्र के दरौरा स्थित जे.के. मेमोरियल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक एवं शमशाबाद गांव के वयोवृद्ध, प्रतिष्ठित व सम्मानित नागरिक इंद्रदेव सिंह का बुधवार पूर्वाह्न लखनऊ स्थित नोवा हॉस्पिटल में 92 वर्ष की आयु में दुखद निधन हो गया। उनके निधन की सूचना मिलते ही सुबह से पड़ रही शीतलहर के बीच करहां परिक्षेत्र सहित आसपास के गांवों में शोक की लहर दौड़ गई।
इंद्रदेव सिंह सादगी, कर्मठता, अनुशासन व मृदुल व्यवहार की प्रतिमूर्ति माने जाते थे। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देते हुए जे.के. मेमोरियल पब्लिक स्कूल के माध्यम से क्षेत्र के सैकड़ों बच्चों के भविष्य को संवारने का कार्य किया। सामाजिक जीवन में भी उनकी सक्रिय भूमिका रही और वे हर वर्ग में सम्मान के पात्र थे। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा बयालिस बिरादरी के अध्यक्ष शाषिभूषण सिंह ने उनके निधन को शिक्षा जगत व समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताया। कहा कि ऐसे व्यवहार कुशल व सबके दुख-सुख में आगे बढ़के शरीक होने वाले इंद्रदेव सिंह की कमी हमारा समाज हमेशा महसूस करेगा।
स्कूल व शमशाबाद स्थित पैतृक आवास पर शोक संतप्त लोंगो का तांता लगा हुआ है। क्षेत्र के गणमान्य लोगों, शिक्षकों, अभिभावकों व ग्रामीणों ने भावपूर्ण नमन करते हुए अश्रुपूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित किया। परिजनों ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार गुरुवार अपराह्न काशी के मणिकर्णिका घाट पर किया जाएगा। सुबह 8 बजे तक उनका अंतिम दर्शन शमशाबाद स्थित पैतृक आवास पर किया जा सकेगा, उसके बाद शवयात्रा रवाना होगी।




Post a Comment