Top News

दिव्यांग कल्याण सेवा ट्रस्ट ने रैंप हेतु स्टेशन मास्टर को सौंपा ज्ञापन

दिव्यांग कल्याण सेवा ट्रस्ट ने रैंप हेतु स्टेशन मास्टर को सौंपा ज्ञापन

करहां (मऊ) : दिव्यांग कल्याण सेवा ट्रस्ट के सदस्यों ने शुक्रवार को मुहम्मदाबाद गोहना रेलवे स्टेशन पहुंचकर स्टेशन मास्टर सूर्यनाथ को एक ज्ञापन सौंपा। ट्रस्ट ने स्टेशन पर दिव्यांगों, बुजुर्गों, महिलाओं और मरीजों के लिए आवश्यक सुविधाओं के अभाव को गंभीर समस्या बताते हुए तत्काल सुधार की मांग की।

ज्ञापन में कहा गया है कि 22 अगस्त 2025 को भी एक प्रार्थना पत्र सौंपा गया था, लेकिन उस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। ट्रस्ट ने बताया कि स्टेशन पर तीन प्लेटफॉर्म होने के बावजूद अभी तक टाली पाथ या सुगम मार्ग का निर्माण नहीं कराया गया, जिससे दिव्यांगों, बुजुर्गों, महिलाओं और बीमार यात्रियों को प्लेटफार्म बदलने में भारी परेशानी उठानी पड़ती है।

ट्रस्ट ने यह भी उल्लेख किया कि स्टेशन पर बने व्हीलचेयर ट्रैक का कोई उपयोग नहीं है, क्योंकि वह अधूरा और अनुपयोगी है। यात्रियों को इससे कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस कारण ट्रस्ट ने दिव्यांग व विशेष सक्षम यात्रियों के लिए उपयोगी मार्ग बनाने, प्लेटफ़ार्मों को जोड़ने वाले रास्तों में सुधार तथा सुरक्षित आवागमन हेतु टाइल्ड पाथ के निर्माण की तत्काल मांग की है।

ज्ञापन पर ट्रस्ट के कई सदस्यों गुल्लू राम, ओमप्रकाश, गीता, महेंद्र गोंड, प्यारेलाल खरवार, अनिता चौहान, अनिरुद्ध चौधरी, मतिउर्रहमान, सुचित्रा सहित अनेक लोंगो ने हस्ताक्षर किए। ट्रस्ट ने उम्मीद जताई कि रेलवे प्रशासन शीघ्र कार्रवाई कर स्टेशन को दिव्यांग-अनुकूल बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post