Top News

भारतीय भाषा उत्सव में बच्चों ने दिखाई भाषाई एकता

भारतीय भाषा उत्सव में बच्चों ने दिखाई भाषाई एकता

करहां (मऊ) : शिक्षा क्षेत्र रानीपुर के पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय सुल्तानीपुर में भारतीय भाषा उत्सव-2025 के तहत चौथे दिन सोमवार को कहावतों में एकता और भाषा मित्र में सहयोग थीम पर छात्रों ने प्रभावशाली प्रस्तुतियां दीं। बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया गया।

कार्यक्रम में कक्षा 8 की छात्राओं ने विभिन्न भारतीय भाषाओं में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। हिंदी में अनुष्का कुमारी, संस्कृत में सुहानी गुप्ता, गुजराती में अंकिता कुमारी, बंगाली में अन्नू यादव तथा तमिल भाषा में मोनिका कश्यप ने थीम आधारित कहावतों व संवादों के माध्यम से भाषाई सौहार्द और सांस्कृतिक एकता का संदेश दिया।

बता दें कि भारतीय भाषा उत्सव पूरे देश में 4 से 11 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य विभिन्न भाषाओं के माध्यम से एक संस्कृति-एक भाव के संदेश को मजबूत करना है। इस अवसर पर जनपद के एसआरजी संजय कुमार तिवारी एवं सतेंद्र कुमार के साथ सुषमा देवी, कुंदन सिंह, चंद्रकला देवी, विजय कुमार मिश्रा सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post