नकली शराब बेचने पर तीन गिरफ्तार, मुकदमा
करहाँ, मु.बाद गोहना मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के मड़ैया चट्टी स्थित एक देशी शराब की दुकान पर मिलावटी शराब बेचने के आरोप में आबकारी विभाग की तहरीर पर लाइसेंस धारक समेत तीन के खिलाफ विभिन्न सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। इस बारे में क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक बजरंगी ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया है कि 18 अगस्त को सुबह निरीक्षक क्षेत्र भ्रमण के दौरान मड़ैया चट्टी पर देशी शराब की दुकान समय से पूर्व खोली पाई गई। इस दौरान आबकारी टीम ने जब दुकान के अंदर जाकर चेक किया तो वहां बंटी बबली नाम ब्रांड की देशी शराब का पव्वा पाया गया जिसमें पैकिंग में छेड़छाड़ की गई थी। आशंका होने पर ब्रांड का नमूना लेकर प्रयागराज लैब में भेजा गया। उसी दिन जांच रिपोर्ट में पाया गया कि उक्त ब्रांड की तीव्रता के विपरीत मिलावटी मिलावट कर नकली शराब बेची जा रही है। जिसमें धोखाधड़ी किया जा रहा है। इस संबंध में जिला आबकारी अधिकारी के निर्देश पर आबकारी निरीक्षक ने दुकान के लाइसेंस धारक उमेश यादव निवासी बभनपुरा थाना कोतवाली मुहम्मदाबाद गोहना दुकान के सेल्समैन हरकेश सिंह निवासी कमालपुर और बलिराम निवासी चरौंवा थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
Post a Comment