मुहम्मदाबाद गोहना में मुख्यमंत्री आवास योजना के प्रदान किये गये 134 स्वीकृति पत्र



मुहम्मदाबाद गोहना में मुख्यमंत्री आवास योजना के प्रदान किये गये 134 स्वीकृति पत्र


करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना विकास खंड के सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के 134 स्वीकृति पत्र प्रदान किये गये।

उक्त कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख रानू सिंह व भाजपा नेत्री पूनम सरोज पूर्व प्रत्याशी विधानसभा मुहम्मदाबाद गोहना रहीं। इसके अलावा विधानसभा संयोजक लालजी वर्मा, परियोजना निदेशक रामबाबू त्रिपाठी, खण्ड विकास अधिकारी कमलेश राय, वरिष्ठ भाजपा नेता अंजनी गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष रामसरन चौहान, कम्प्यूटर ऑपरेटर मनीष सिंह, एडीओ आईएसबी संजय पाण्डेय, स्थापना लिपिक संजय मौर्य, आंकिक शिवमंगल, सुभाष चौधरी, बनवारी लाल सोनकर आदि की गरिमामय उपस्थिति में मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लक्ष्य 134 के सापेक्ष सम्पूर्ण 134 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किये गए। खंड विकास अधिकारी कमलेश राय ने बताया कि अभी लाभार्थियों को प्रथम किश्त अप्राप्त है।

मुख्य अतिथि द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कोई भी व्यक्ति सरकारी हो चाहे गैर सरकारी अगर पैसा मांगता हैं तो उसे कदापि न दें। सरकार की मंशा के अनुरूप पात्र लोंगो को सरकारी योजनाओं का लाभ बिना किसी शुल्क के प्राप्त होंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post