सड़क में गड्ढा या गड्ढे में सड़क, फर्क नहीं कर पाएंगे



सड़क में गड्ढा या गड्ढे में सड़क, फर्क नहीं कर पाएंगे


करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। दो दशकों से भी अधिक समय से ख़स्ताहाल जिले का करहाँ से जहानागंज रोड एक ऐसा रोड है जिसपर यात्रा करने की सोचते ही मन में सिहरन हो जाती है। इस सड़क पर गड्ढों की ऐसी भरमार है कि आप सुनिश्चित ही नहीं कर पाएंगे कि सड़क में गड्ढा है या गड्ढों में ही सड़क है। 11 किमी का सफर तय करने के लिए लोग 20 किमी से 26 किमी की दूरी घूमकर तय करना आसान समझते हैं लेकिन इस रास्ते से जाना नहीं चाहते। चूँकि यह रोड मऊ-आज़मगढ़ जैसे दो जनपदों और दर्जनों गाँवों को जोड़ने वाली एक ऐसी महत्वपूर्ण और कम दूरी तय करके जाने वाली रोड है जिसके निर्माण हो जाने से काफी ज्यादा लोग लाभान्वित होंगे, इसलिए क्षेत्रीय लोग इसकी बारम्बार निर्माण की माँग करते हैं।

वैसे तो यह रोड मुख्य रूप से 8 किमी. की दूरी तक बेहद ख़स्ताहाल स्थिति में है लेकिन उसमें भी सबसे अधिक नारकीय स्थिति करहाँ बाजार का जोगियाना मुहल्ला, गुरादरी, चकजाफ़री, मालव, कमालपुर और लग्गूपुर बाजार की है। इन जगहों से सुरक्षित निकल पाना ही एक बहुत बड़ा टास्क है।

माहपुर, गुरादरी, चकजाफ़री, मालव, पिटोखर, देवरिया, सौसरवाँ, सद्धोपुर, देवसीपुर, कमालपुर, पहाड़पुर, ओटनी, टेकई, हिंडोला, बरसवाँ, लग्गूपुर, राजापुर, लक्ष्मीपुर, सेमरौल, तिलसवाँ आदि के ग्रामीणों का करहाँ, जहानागंज और तहसील मुख्यालय मुहम्मदाबाद गोहना आना-जाना बेहद जानलेवा है।

-इस सड़क के निर्माण की माँग बराबर बैठकों के माध्यम से एवं लिखित में करता आ रहा हूँ। एफडीआर तकनीकी से सड़क पास भी हुई तो सैम्पल जाँच में महीनों से उलझी है।

रवि पासी, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि करहाँ

-करहाँ से जहानागंज रोड पर मऊ जनपद के सारे गाँवो में बिजली, पानी और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं की हालात ख़स्ताहाल है। इस रोड से एक बार सफर कर लेने पर दुबारा कोई वापस आने की हिम्मत नहीं जुटा सकता।

-प्रमोद यादव, ग्रामप्रधान ओटनी

-इस रोड के दर्जनों गाँवों की सैकड़ो विद्यार्थियों, महिलाओं, बुजुर्गों एवं नौजवानों का रोज का आना-जाना इस रोड से स्कूलों, कॉलेजों, अस्पतालों, तहसील, ब्लॉक, थाना और बाजारों में होता है। सबसे अधिक परेशानी का सामना महिलाओं एवं छात्राओं को करना पड़ता है।

-शीला सिंह, ग्रामप्रधान राजापुर-लग्गूपुर

-इस सड़क से होकर अपने गंतव्य तक आना-जाना बेहद मुश्किलों भरा एवं जानलेवा है। रोज राहगीरों को गिरते और घायल होते जोगियाना, चकजाफ़री, मालव, कमालपुर, ओटनी, लग्गूपुर में देखा जा सकता है।

-हरेन्द्र प्रसाद सरोज, पूर्व सांसद प्रतिनिधि लालगंज व पूर्व प्रधान प्रतिनिधि चकजाफ़री

Post a Comment

Previous Post Next Post