6 यूनिट से अधिक पात्र गृहस्थी कार्डधारकों का भी बनेगा आयुष्मान कार्ड, शनिवार हेल्थ वेलनेस सेंटर पर लगेगा आयुष्मान मेला
करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें बताया गया कि अब आयुष्मान भव योजना के अंतर्गत बीपीएल कार्डधारकों की तरह 6 यूनिट से अधिक पात्र गृहस्थी कार्डधारकों का भी आयुष्मान भव योजना के तहत हेल्थ कार्ड बनेगा। साथ ही अब हर शनिवार हेल्थ वेलनेस सेंटर पर भी आयुष्मान मेला लगेगा।
कार्यक्रम में नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं नागरिको को जानकारी देते हुए डॉ. दिनेश चंद्रा एवं अखिलेश कुमार ने बताया कि कि अब सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की तरह हेल्थ वेलनेस सेंटर पर भी आयुष्मान मेला लगेगा। ग्रामीण क्षेत्रो के सीएचओ अपने केन्द्रों पर भी शनिवार को आयुष्मान मेला के तहत लोंगो को जागरूक करेंगे। वहाँ आने वाले मरीजों की स्क्रिनिग करके मरीजों को पीएचसी व सीएचसी पर रविवार को मेले के लिए रेफर किया जाएगा।
कार्यक्रम में शामिल मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष रामसरन चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की आयुष्मान कार्ड की यह योजना अब और अधिक लोंगो को लाभान्वित करेगी तथा बीपीएल कार्ड के अलावा पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों जिसका 6 से अधिक यूनिट है उन्हें भी हेल्थ कार्ड का लाभ मिलेगा।
स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी रामकुंवर यादव ने बताया कि यह सारे कार्यक्रम प्रधानमंत्री जी के आयुष्मान भव योजना के तहत चलाये जाएंगे। उन्होंने इस योजना के पाँच घटको की उपस्थित लोंगो में जानकारी दी।
कर्यक्रम में बताया गया कि निकट भविष्य में सप्लाई इंस्पेक्टर से प्राप्त सूची के आधार पर नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रो के लिए अधिकारी व कर्मचारी नियुक्त किये जायेंगे। यह लोग आयुष्मान भव के अंतर्गत हेल्थ कार्ड की जानकारी देंगे तथा आयुष्मान कार्ड बनाने की औपचारिकताएं पूरी करेंगे।
इस कार्यक्रम में अधीक्षक दिनेश चंद्रा, ईओ अखिलेश कुमार, डॉ. संतोष कुमार यादव, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी रामकुंवर यादव, सरोज शुक्ला, रामसरन चौहान, वार्ड सदस्य राजकुमार गुप्ता, अमरजीत चौहान सहित नगर पंचायत मुहम्मदाबाद गोहना नगर के सभासदगण व क्षेत्र के नागरिकगण उपस्थित रहे।
Post a Comment