एंटी रोमियो टीम द्वारा मनचलों का लिया गया क्लास एवं छात्राओं को किया गया जागरूक
करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली की एंटी रोमियो टीम द्वारा मंगलवार को नगर एवं क्षेत्र के मनचलों की क्लास ली गयी तथा विभिन्न स्कूल-कॉलेज की छात्राओं और महिलाओं को जागरूक किया गया।
बता दें कि कुछ अम्बेडकरनगर जैसी हालिया कुछ घटनाओं के मद्देनजर क्षेत्र में पुलिस और प्रशासन की व्यवस्था अलर्ट दिखी। मंगलवार को हेड कांस्टेबल मंजीत यादव, कांस्टेबल विजय यादव, महिला आरक्षी अलका पाण्डेय, काजल सिंह, अंकित सिंह आदि द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में भिन्न-भिन्न स्थानों पर जाकर महिलाओं को उनकी शक्तियों के बारे में जागरूक किया गया तथा एंटी रोमियो टीम द्वारा मंचललो की क्लास भी ली गयी।
आजके मुख्य अभियान के रूप में पब्लिक महिला शहर पीजी कॉलेज बरामदपुर, नेशनल इंटर कॉलेज मुहम्मदाबाद गोहना, मोमिन अंसार गर्ल्ड इंटर कॉलेज अतरारी खैराबाद, टाउन इंटर कॉलेज, संत गणिनाथ पीजी कॉलेज मुहम्मदाबाद गोहना सहित विभिन्न भीड़भाड वाले इलाकों में महिलाओं और छात्राओं को जागरूक करते हुए मनचलों पर निगरानी रखी गयी।
Post a Comment