Top News

सरयां गोशाला में पशुओं की समुचित देखभाल न करने पर डीएम ने ग्राम पंचायत अधिकारी को किया निलंबित, प्रधान को नोटिस



सरयां गोशाला में पशुओं की समुचित देखभाल न करने पर डीएम ने ग्राम पंचायत अधिकारी को किया निलंबित, प्रधान को नोटिस


करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। मऊ जनपद के डीएम अरुण कुमार ने ब्लॉक मुहम्मदाबाद गोहना अन्तर्गत ग्राम पंचायत सरयां स्थित अस्थाई गो-आश्रय स्थल पर समुचित सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराने पर ग्राम पंचायत अधिकारी शिशिर पाण्डेय को निलंबित कर दिया है। साथ ही ग्रामप्रधान सरयां नौशाद अहमद के लिए पंचायती राज विभाग के माध्यम से नोटिस जारी किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक हुई जनसुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता रमेश यादव, राम शब्द, कमला, विनोद कुमार इत्यादि द्वारा डीएम को उक्त गाँव के  ग्रामप्रधान नौशाद अहमद एवं ग्राम पंचायत अधिकारी शिशिर पाण्डेय के विरुद्ध शिकायत की थी। शिकायत में बताया गया था कि सरयां की गौशाला में समुचित मात्रा में चारा,भूसा, चोकर, गुड़  आदि की व्यवस्था नहीं है। इससे आश्रित पशुओं का ठीक ढंग से पालन-पोषण नहीं हो पा रहा है। इससे पशु बीमार और कमजोर होकर आए दिन मर रहे हैं और जिन्हें खुले में छोड़ दिया जा रहा है। इससे ग्रामवासियों में भयंकर दुर्गंध एवं बीमारी की समस्या उत्पन्न हो रही है।

उक्त शिकायतों का संज्ञान लेते हुए डीएम ने एसडीएम मुहम्मदाबाद गोहना को मौके का निरीक्षण कर आख्या प्रस्तुत करने को निर्देशित किया। एसडीएम हेमंत कुमार चौधरी ने अपनी जांच आख्या में सरयां के अस्थायी गोशाला की खराब स्थिति के लिए ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत अधिकारी को जिम्मेदार ठहराया। जिसके आधार पर डीएम ने सख्त तेवर दिखाते हुए आज ग्राम पंचायत अधिकारी शिशिर पांडेय को निलंबित करने का आदेश दे दिया। इसके साथ ही पूरे मामले में सरयां ग्राम प्रधान नौशाद अहमद को दोषी मानते हुए पंचायती राज अधिनियम के तहत नोटिस जारी करते हुए सख्त से सख्त कार्यवाही का निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिया है। इस कार्यवाही से पूरे जनपद के गोआश्रय संचालित करने वाले लोंगो में हड़कंप छा गया है। आशा है डीएम मऊ की सख्ती से अन्य गोशाला संचालको के लापरवाही पूर्ण रवैये में सुधार आएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post