चोरी की मोबाइल सहित तीन अभियुक्त गिरफ्तार, भेजा जेल
करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड से एक राहगीर से चोरी हुई मोबाइल से मेल खाती मोबाइल के साथ तीन अभियुक्तों को बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
मामला मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली का है जब मुखबिर से इन तीन चोरों के करहाँ की तरफ से बाइक से आने की सूचना मिली। सूचना के आधार पर मुहम्मदाबाद गोहना-चिरैयाकोट रोड पर टड़वा चौबेपुर मोड़ के पास पुलिस पहुँचकर वाहनों की सघनता से चेकिंग करने लगी। तभी काले रंग की मोटरसाइकिल से तीन युवक आते दिखे। मुखबिर ने इशारे से इन्हें ही संदिग्ध बताया। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर यह घबराहट में भागने की फिराक में गिर गए।
पकड़े जाने पर उन्होंने बताया कि उनके पास चोरी की मोबाइल है और पुनः मोबाइल चोरी की नीयत से निकले थे कि पकड़े गए। उनकी मोटरसाइकिल भी बिना नम्बर और कागजात के पाई गई। कड़ाई से पूछने पर उन्होंने अपना नाम प्रियांशु चौहान उम्र 20 भैसहा, धोनी चौहान उम्र 20 पिटोखर-मालव एवं पीयूष राम उम्र 109 गुल्लीगढ़ तीनो थाना मुहम्मदाबाद गोहना बताया।
उनके पास से जमा तलाशी में मिली मोबाइल सोमवार की शाम पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड से रानीपुर थाने के कोठिया-दतौली के निवासी वीरेन्द्र यादव की मोबाइल से मेल खाती हुई पाई गई। बाइक को सीज कर एवं मोबाइल चोरी की सुसंगत धाराओं में तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
Post a Comment