Top News

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व आज़मगढ़ के प्रथम सांसद के पुत्र एवं वाराणसी के वरिष्ठ पत्रकार व मऊ के पूर्व जागरण चीफ ब्यूरो के पिता का निधन



स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व आज़मगढ़ के प्रथम सांसद के पुत्र एवं वाराणसी के वरिष्ठ पत्रकार व मऊ के पूर्व जागरण चीफ ब्यूरो के पिता का निधन


करहाँ, चिरैयाकोट, मऊ। देश की आजादी के संघर्ष में शामिल स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व आज़मगढ़ के प्रथम सांसद स्वर्गीय सीताराम अस्थाना के पौत्र एवं वाराणसी के वरिष्ठ पत्रकार व दैनिक जागरण मऊ के पूर्व ब्यूरो चीफ शैलेश अस्थाना के पूज्य पिता शिवशंकर अस्थाना 74 वर्ष का दुःखद निधन 27 सितंबर दिन- बुधवार को हो गया, जिनके अंतिम दर्शन व श्रद्धांजलि के उपरान्त देर रात उनके इकलौते पुत्र शैलेश अस्थाना ने राजा गाधि की नगरी गाधिपुरी वर्तमान नाम गाज़ीपुर के पवित्र गंगा तट पर मुखाग्नि दी।

बता दें कि मूल रूप से मार्टीनगंज आज़मगढ़ के सुरहन के मूल निवासी एवं मऊ के कमालुद्दीनपुर, चिरैयाकोट में रहने वाले प्रतिष्ठित अस्थाना परिवार के सरल एवं मृदुभाषी हस्ताक्षर के अवसान से पूरा क्षेत्र ग़मगीन हो गया। चीनी मिल से सेवानिवृत्त शिवशंकर अस्थाना काफी दिन से अस्वस्थ चल रहे थे और बुधवार को उन्होंने अंतिम सांस ली और पितृपक्ष से ठीक पहले दुनियां छोड़ गए।

आपके बाबा स्व. सीताराम अस्थाना स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे तथा 1952 में आज़मगढ़ के प्रथम सांसद चुने गये थे। वर्तमान में आपका परिवार मऊ जनपद के कमालुद्दीनपुर, चिरैयाकोट में रह रहा था, जबकि मूलतः आप लोग आज़मगढ़ ज़िले के मार्टिनगंज ग्राम सुरहन के रहने वाले हैं। उनका पार्थिव शरीर चिरैयाकोट में निज आवास से अंतिम दर्शन के बाद देर शाम ग़ाज़ीपुर में गंगा के किनारे ले जाया गया जहां उनके इकलौते पुत्र पत्रकार शैलेष अस्थाना ने मुखाग्नि दिया।

निधन की सूचना प्राप्त होते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी एवं उनके आवास पर शोक संवेदना प्रकट करने वालों का तांता लग गया।

मुख्य रूप से पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन करने वाले लोंगो में एमएलसी यशवंत सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख अरूण सिंह, पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य सुबाष सिंह, प्रधान जयप्रताप यादव, अजयदेव श्रीवास्तव, सुभाष जायसवाल, सुरेंद्र सिंह, अशोक पांडेय, सुनील उपाध्याय, मुन्ना मद्धे़शिया, बलराम सिंह, वरूण सिंह, राणा शर्मा, ब्यूरोचीफ दैनिक जागरण जेपी निषाद, कल्याण सिंह, भाजपा नेता सुनील दूबे सोनू, के.के. सिंह, हरिओम राय, आशीष जायसवाल, शाहआलम, विजय उपाध्याय, नासिर मुन्ना खान, बृजेंद्र यादव, लल्लन गुप्ता, आसिफ खान, राहुल श्रीवास्तव एवं अन्यान्य क्षेत्र व जिले के संभ्रान्त लोग शामिल रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post