भाँटीकला में पूर्व सैनिक के घर से मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आगाज



भाँटीकला में पूर्व सैनिक के घर से मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आगाज


करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना विकास खण्ड के भाँटीकला गाँव में भूतपूर्व सैनिकों के निज धाम से मेरी माँटी मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत मिट्टी और अक्षत लेकर कार्यक्रम का आगाज किया गया। यह क्रम गाँव के विभिन्न घरों से होता हुआ प्राथमिक विद्यालय पर समाप्त हुआ।

ग्रामप्रधान भारती सिंह एवं ग्रामविकास अधिकारी जयप्रकाश यादव के नेतृत्व में गाँव के भूतपूर्व सैनिक वीरेन्द्र सिंह के घर से अक्षत और माटी लेकर कार्यक्रम शुरू हुआ। उसके बाद माटी कलश में भूतपूर्व सैनिक संजय सिंह एवं मनोज कुमार सिंह के घर से मिट्टी और अक्षत का संकलन किया गया। इसी प्रकार यह कारवाँ गाँव के विभिन्न घरों से होता हुआ गाँव के प्राथमिक विद्यालय पर समाप्त हुआ।

इस अवसर पर संतोष सिंह, बहादुर राम, उषा देवी, आत्मा सरोज, चन्द्रकांत तिवारी, संजय सिंह, पार्वती देवी, राहुल कुमार, गंगेश तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post