पंचों ने सुलझाया 14 वर्ष से चला आ रहा जमीनी विवाद, हर्ष का माहौल, चहुओर हो रही प्रशंसा

पंचों ने सुलझाया 14 वर्ष से चला आ रहा जमीनी विवाद, हर्ष का माहौल, चहुओर हो रही प्रशंसा



करहां, मु.बाद गोहना, मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना तहसील व थानांतर्गत सौसरवां गांव में 14 वर्ष से चला आ रहा आबादी का जमीनी विवाद सामाजिक रूप से पंचों ने सुलझा दिया। जो विवाद थाना-पुलिस और कोर्ट-कचहरी तक गया और ऐसी रस्साकशी हुई कि यहां देवरिया जैसी किसी अनहोनी की आशंका बनी थी, वह बड़े ही भावुक अंदाज में सम्मानित क्षेत्रीय नागरिको की पहल से हल कर दिया गया। इससे कोई विवाद भी नहीं हुआ तथा आपसी भाईचारे के साथ सरपंचों की पुरानी महिमा भी कायम रही।

ज्ञातव्य हो कि उक्त गांव निवासी सुबास सिंह व नागेंद्र सिंह का अर्जुन सिंह व भीमसेन सिंह से वर्षों पुराना आबादी की जमीन का विवाद था। इसके लिए अनेक बार मामला तूल पकड़ा। हाल ही में दोनों पक्ष के लोंगो को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया था। विवाद और किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए क्षेत्र के कई गांवों के संभ्रांत नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में एक लिखित सुलह समझौते के तहत आधे-आधे पर मामला हल कर लिया गया। बाकायदा पंचों ने विवादित जमीन नापकर, उसमें अलग-अलग हिस्सेदारी तय कर दी। अगल-बग़ल व आगे-पीछे की निशानदेही सुनिश्चित कर अपना-अपना हिस्सा चाहरदीवारी बनाने के लिए निर्देशित कर दिया गया। दोनों पक्षों के नाबदान और अन्य गतिविधियो के लिए भी सहमति से दिशा निर्धारित कर दी गयी।

समझौता कराने वाले पंचों में मुख्य रूप से अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के 42 बिरादरी के अध्यक्ष महेंद्र सिंह, साधन सहकारी समिति मालव के अध्यक्ष गुरुप्रसाद सिंह, सौसरवां ग्रामप्रधान हिन्दराज कुमार, राजापुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बसंत कुमार सिंह, समाजसेवी बृजबिहारी सिंह, देवरिया खुर्द के ग्रामप्रधान विवेक सिंह, हिन्डोला के पूर्व प्रधान धीरेंद्र सिंह सहित रविंद्र सिंह व संदीप सिंह आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post