स्व. मुलायम सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि

स्व. मुलायम सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि



करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना विधानसभा अन्तर्गत कमालपुर-कोलौरा स्थित रामवृक्ष कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के प्रांगण में समाजवादी पार्टी के जनक, कुश्ती और राजनीति के दमदार पहलवान, देश के पूर्व रक्षामंत्री व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे, पद्म विभूषण स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की प्रथम पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गयी। स्थानीय विधायक राजेंद्र कुमार की अगुवाई में हुई श्रद्धांजलि सभा में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने नेताजी के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।

10 अक्टूबर मंगलवार को स्वर्गीय मुलायम सिंह की पहली पुण्यतिथि पर समाजवादी लोंगो का जमावड़ा उक्त स्थान पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा मे हुआ। यहाँ बारी-बारी से लोगों ने नेताजी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। विधायक राजेन्द्र कुमार ने कहा कि नेताजी समाजवाद के प्रेरणापुंज थे। वे हमेशा से न्याय और सामाजिक बराबरी के पक्षधर रहे। गरीब, मजलूम, दलित, पिछडो, शोषित, वंचित की आवाज बनकर उनका जीवन पर्यंत नेतृत्व करते रहे।

श्रद्धांजलि सभा मे समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मप्रकाश यादव ने कहा कि स्वर्गीय मुलायम सिंह वास्तव में जमीन से जुड़े नेता थे। वे अत्यंत सरल हृदय लेकिन अपनो के लिए कठिन संघर्ष करने वाले व्यक्तित्व रहे। देश के रक्षामंत्री के रूप में भी उन्होंने अपना अतुलनीय योगदान दिया।

श्रद्धाजलि अर्पित करने वालों में प्रमुख रूप से विधानसभा अध्यक्ष अम्मान अहमद, जेपी यादव, करहां जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रवि पासी, सुरहुरपुर सदस्य जिला पंचायत रामदरश यादव, पूर्व सांसद प्रतिनिधि लालगंज हरेंद्र सरोज, रामानंद यादव, रामू यादव, सदानंद यादव दिनेश यादव, अशोक कुमार, रामदुलारे, राजन यादव, राजकुमार पासवान आदि शामिल रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post