उज्ज्वला गैस कनेक्शन धारकों की समस्याएं होंगी दूर, लगेंगे कैम्प

उज्ज्वला गैस कनेक्शन धारकों की समस्याएं होंगी दूर, लगेंगे कैम्प



करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। उज्जवला गैस धारकों की समस्या दूर करने के लिए एवं उन्हें नियमित सब्सिडी उपलब्ध कराने को लेकर भारत गैस एजेंसी द्वारा गांव-गांव कैंप लगाया जाएगा। गैस धारकों से फार्म भरवाकर उनके खाते को आधार कार्ड से लिंक करने की पहल की जा रही है, ताकि उन्हें नियमित रूप से सब्सिडी का लाभ मिल सके।

इसके बारे में जानकारी देते हुए स्थानीय नाथ गैस सर्विस के प्रोपराइटर पंकज पासवान एवं मैनेजर विनय कुमार सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा उज्जवला गैस धारकों को सब्सिडी की घोषणा की गई है। अभी तक ऐसे सैकड़ो उज्ज्वला धारक उपभोक्ता हैं जिनके खाते में सब्सिडी नहीं मिल रही है। इनके बैंक खातों को दुरुस्त करने और आधार कार्ड से लिंक करने को लेकर गैस कंपनी द्वारा निर्देशित किया गया है। सहूलियत के लिए गांव में हमारी एजेंसी द्वारा कैंप लगाया जा रहा है और एक एनपीसीआई फॉर्म के माध्यम से उनके खातों का डिटेल दर्ज किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि उज्ज्वला गैस धारकों की सुविधा के लिए स्थानीय स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। कहा कि जिन उज्जवला गैस  धारक के खाते में सब्सिडी नहीं आ रही है वह गैस एजेंसी द्वारा उपलब्ध फॉर्म भरकर बैंक में जमा कर दे ताकि उनका खाता अपडेट हो सके और डीबीटी के माध्यम से आने वाली सब्सिडी और सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post