उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के सम्मेलन में 29 को व्यापारी गौरव और 23 को व्यापारी रत्न पुरस्कार
करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। 09 अक्टूबर सोमवार को मऊ जिला मुख्यालय में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष पंडित मुकुंद मिश्रा ने 29 व्यापारियों को व्यापारी गौरव और 23 व्यापारियों को व्यापारी रत्न पुरस्कार प्रदान किया।
मऊ जनपद के आशीर्वाद होटल में व्यापारी स्वर्ण जयंती वर्ष में आए स्वाभिमान रथ यात्रा का मऊ में भव्य स्वागत किया गया। व्यापार मंडल अध्यक्ष विष्णुकांत श्रीवास्तव, पत्रकार पुनीत श्रीवास्तव, राष्ट्रीय उद्घोषक राजेश श्रीवास्तव सहित 29 व्यापारी को गौरव सम्मान और 23 व्यापारी को व्यापारी रत्न सम्मान देकर सम्मानित किया गया।
आशीर्वाद मैरेज हाल में आयोजित सम्मेलन में व्यापारियों को संबोधित करते हुए मुकुन्द मिश्रा ने कहा कि अपने व्यापार मंडल की बढ़ती लोकप्रियता इस बात का गवाह बन चुका है कि पहले लोग सेल टैक्स, इनकम टैक्स तथा खाद्य विभाग के छापे पड़ते ही लोग दुकान बंद करके भाग जाते थे, परंतु व्यापार मंडल की बढ़ती सांगठनिक क्षमता ने व्यापारियों के अंदर अदम्य इच्छा और सांगठनिक रूप से मजबूत बना दिया है। जिसकी वजह से छापे इत्यादि पड़ते ही व्यापारी अधिकारियों से आंख में आंख मिलाकर के बातें करने लगा है। स्वर्ण जयंती वर्ष पर आए स्वाभिमान रथ यात्रा के कार्यक्रम में उन्होंने आगे कहा कि व्यापार मंडल को लाला विश्वभर दयाल तथा पंडित श्याम बिहारी मिश्रा ने वाराणसी में जो पौधे के रूप में खड़ा किया था, अब यह बट वृक्ष का रूप ले चुका है। केंद्र सरकार ने व्यापारियों की मांग पर केंद्रीय व्यापारिक बोर्ड का गठन कर दिया है। जिसकी पांच बैठकें भी हो चुकी हैं। कहाकि व्यापारियों ने जिन समस्याओं को हमे सौंपा है उसे केंद्र और प्रदेश सरकार से वार्तालाप करके उसका यथोचित समाधान निकाला जाएगा।
जिलाध्यक्ष उमाशंकर ओमर ने व्यापारियों के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर आनंद ओमर, वीरेंद्र इंजीनियर, मनीष, जावेद, विजय बहादुर पाल, हाज़ी इनामुलहक, पंकज गौड़, एखलाक अहमद, संजय गुप्ता, जितेंद्र रटोलिया, बाबूलाल, विजय, फतेह बहादुर गुप्त, रामनारायण, श्रवण, सौरभ, अशोक, ईश्वर दयाल सेठ, कन्हैयालाल आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment