पिताजी आज भी आदर्श शिक्षक के रूप में हैं जिंदा: पप्पू सिंह

पिताजी आज भी आदर्श शिक्षक के रूप में हैं जिंदा: पप्पू सिंह



करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। हमारे पिताजी स्वर्गीय रामप्रताप सिंह शिक्षक रहे तथा उनको लोग प्यार से मास्टर साहब कहकर बुलाते थे। कठिन परिश्रम, ईमानदारी व लगन से काम करने की शिक्षा एवं संस्कार के रूप में वे आज भी जिंदा हैं। अपनी शिक्षा एवं संस्कार के कारण लगता है कि वह आज भी जीवित अवस्था में हमारे आसपास उपस्थित हैं।

उनके सरल व नम्र स्वभाव के कारण उन्हें अपनों का साथ मिला और उन्होंने सदैव जीवन के किसी भी परिस्थिति में ईमानदारी का साथ नहीं छोड़ा तथा हमेशा दूसरों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते थे। पितृपक्ष में शत-शत नमन।

कृतज्ञ पुत्र, मिथिलेश सिंह पप्पू, मु.बाद गोहना-मऊ

Post a Comment

Previous Post Next Post