मुहम्मदाबाद गोहना में निकली संग्रहित अमृत कलश यात्रा
करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। मेरी मांटी मेरा देश कार्यक्रम अन्तर्गत मुहम्मदाबाद गोहना में एकत्रित किये गए एक मुट्ठी मिट्टी और एक चुटकी अक्षत युक्त अमृत कलश का नगर पंचायत कार्यालय में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संग्रहण किया गया। साथ ही कार्यालय से कस्बे के विजय स्तंभ तक संग्रहित अमृत कलश के साथ यात्रा निकालकर बलिदानियों को याद किया गया।
आजादी के अमृत महोत्सव के समापन कार्यक्रम के अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत बुधवार को नगर पंचायत मुहम्मदाबाद गोहना द्वारा एकत्रित किये गए अमृत कलश को एकत्रीकरण के लिए कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुहम्मदाबाद गोहना नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक गुप्ता डायमंड ने की तो पूर्व निर्धारित मुख्य अतिथि भाजपा नेत्री पूनम सरोज की अनुपस्थिति में हरीकृष्ण बरनवाल ने मुख्य आतिथ्य का दायित्व संभाला। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता प्रद्युम्न प्रताप ने निभाई तो कार्यक्रम का सफल मंच संचालन मुहम्मदाबाद गोहना भाजपा मंडल अध्यक्ष रामसरन चौहान ने किया।
मुख्य अतिथि हरीकृष्ण बरनवाल ने अपने संबोधन में कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा चलाए जा रहे 09 अक्टूबर से मेरी माटी मेरे देश अभियान कार्यक्रम हर नागरिक का कार्यक्रम बन गया है। जिसमें अपनी मांटी के बलिदानी सपूतों को याद किया गया और उनके नाम समेत शिलाफ़लकम लगाए गए। इससे एक अलग ही देश प्रेम की भावना का संचार हुआ है। अगर हम सब कभी गुजरात घूमने गए हों और वहां बनी यूनिटी ऑफ स्टेचू के रूप में देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री व प्रथम गृह मंत्री रहे सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा को देखते हैं तो ऐसा महसूस होता है कि प्रतिमा के किसी कोने में हमारे घर से दिया गया एक लोहे का कण मौजूद है। वैसे ही जब हम दिल्ली के कर्तव्य पर जाएंगे और हमारे द्वारा दिए गए एक चुटकी मिट्टी से जो शहीद के सम्मान और भारत मां के वीर सपूतों की याद में दिल्ली के कर्तव्य पथ के किनारे जो उपवन बनाया जाएगा, देखने पर हमें महसूस होगा इसमें भी हमारे द्वारा दी गयी एक मुट्ठी मिट्टी मिली हुई है।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में दीपक गुप्ता ने इस अभियान में लगे कर्मचारियों और कार्यकर्ताओं की प्रशंसा की और कहा कि नगर क्षेत्र के हर घर से मिट्टी व अक्षत का संकलन करके संग्रहित कर देश के लिए समर्पित करना गौरव की बात है।
अंत में सभी उपस्थित गणमान्य आगत अतिथियों सहित एकत्रित कलश को एक शोभा यात्रा के रुप में नगर स्थित विजय स्तंभ तक ले जाया गया। यात्रा में अखिलेश यादव, गुंजन श्रीवास्तव, महेंद्र चौहान, सहित अनेक सभासदगण व क्षेत्रीय नागरिकगण मौजूद रहे।
Post a Comment