करहाँ परिक्षेत्र में बापू व शास्त्रीजी की जयंती पर विविध कार्यक्रमों की धूम



करहाँ परिक्षेत्र में बापू व शास्त्रीजी की जयंती पर विविध कार्यक्रमों की धूम



करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। विकासखंड मुहम्मदाबाद गोहना अंतर्गत विभिन्न सरकारी, गैर सरकारी संस्थाओं, स्कूलों, कॉलेजों एवं सरकारी कार्यालयों पर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों की धूम रही। झंडारोहण, प्रभात फेरी, माल्यार्पण, श्रद्धांजलि, रंगोली निर्माण, गांधीजी की वेशभूषा धारण, स्वच्छता अभियान सहित स्वच्छ भारत के लिए शपथ ली गई। साथ ही उन दोनों महान विभूतियों के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया।

बता दें कि विकासखंड मोहम्मदाबाद गोहना परिसर में सहायक विकास अधिकारी कृषि संतोष कुमार मिश्रा एवं सहायक विकास अधिकारी कृषि रक्षा सतीश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में विभिन्न कर्मचारियों ने गांधी जी एवं शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा शहीद स्तंभ पर नमन वंदन प्रस्तुत किया। मालव स्थित रुपनाथ मेमोरियल पब्लिक स्कूल, दरौरा के जे.के. मेमोरियल पब्लिक स्कूल व हरिपाल जी स्मारक पीजी कॉलेज तथा माहपुर स्थित एम. शमीम मेमोरियल पब्लिक स्कूल में क्रमशः प्रबंधक रवि प्रताप सिंह, इन्द्रदेव सिंह, रविभूषण सिंह व आक़िब सद्दाम खां ने बच्चों एवं स्टॉफ समेत गांधी जी व शास्त्री जी को नमन किया।



सरकारी विद्यालय नगरीपार में प्रधानाध्यापक स्वतंत्र कुमार श्रीवास्तव ने सभी बच्चों को राष्ट्रगान के उपरांत स्वच्छता की शपथ दिलाई। बच्चों ने अनेक कार्यक्रम प्रेरक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। प्राथमिक विद्यालय सौसरवाँ में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक व प्रधानाध्यापक रामनिवास मौर्या के नेतृत्व में बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। इसमें योग पुरस्कार भी प्राप्त प्रधानाध्यापक के द्वारा सिखाया गया बच्चों का योग मुद्रा पर आधारित संगीतमय कार्यक्रम विशेष सराहनीय रहा। बच्चों को रिटायर्ड फौजी श्रवण पांडेय, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष नान्हक राम एवं सुप्रसिद्ध व्यवसायी आज़म खां ने बच्चों को पुरस्कृत किया।

प्राथमिक विद्यालय मालव में प्रधानाध्यापक धनंजय सिंह के नेतृत्व में झंडारोहण एवं राष्ट्रगान हुआ। हल्की के बीच बच्चों ने प्रभात फेरी निकाल स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया।



कंपोजिट विद्यालय माहपुर में प्रधानाध्यापक प्रेमशंकर तिवारी एवं अध्यापक राजीव मौर्य के कुशल निर्देशन में बच्चों ने गाँधी जी व भारत माता की वेशभूषा धारण कर मन को मोह लिया। गाँधी जी रूप धारण किये बच्चों ने झाड़ू उठाकर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर मनोहरी रंगोलिया भी निर्मित की गई।

शमशाबाद प्राथमिक विद्यालय भाग-दो पर प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर मौर्य के नेतृत्व में बच्चों ने गांधी एवं शास्त्री जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया तथा प्रभात फेरी निकाल कर ग्राम वासियों को कचरा मुक्त भारत के लिए जागरूक किया।



इन विभिन्न कार्यक्रमों में शिवलाल यादव, अविनाश ठाकुर, आराधना सिंह, गौतम विश्वकर्मा, नीलम यादव, शशिकला यादव, शहनाज बानो, रामकिशोर राम, मनोज कुशवाहा, सुलमाती चौहान, ज्योतेंद्रपति पांडेय, शगुफ्ता परवीन, शिवदान चौहान आदि ने सहयोग किया। इसके अतिरिक्त भी अनेक जगहों से झंडारोहण व राष्ट्रगान कर देश की दोनों महान विभूतियों को कृतज्ञ राष्ट्र की तरफ से श्रद्धांजलि अर्पित करने के समाचार प्राप्त हो रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post