बेहद कर्मठी स्वभाव के थे माता-पिता, मेहनत से गढ़ा संपत्ति और सम्मान



बेहद कर्मठी स्वभाव के थे माता-पिता, मेहनत से गढ़ा संपत्ति और सम्मान

मेरे पिताजी स्वर्गीय जगदीश सिंह एवं माता स्वर्गीय इशरावती देवी कर्तव्य निष्ठा एवं कर्मठता के साथ जीवन यापन किये। आराम हराम है की तर्ज पर जीवन पर्यंत कठिन परिश्रम एवं पुरुषार्थ से परिवार व समाज की सेवा की। अत्यंत साधारण वेश भूषा एवं मृदुभाषी स्वभाव के मालिक पिताजी काफी धर्मनिष्ठ थे। उनकी कठिन मेहनत से बनाई संपत्ति और सम्मान के लिए कृतज्ञ राजर्षि परिवार पितृपक्ष पर भावपूर्ण नमन निवेदित करता है। आप दोनों का आशीर्वाद परिवार पर बना रहे।

चन्द्रभान सिंह, राजर्षि नगर, दरौरा-मऊ

Post a Comment

Previous Post Next Post