भूमिपूजन के साथ शुरू हुआ आल यूपी विशाल कबड्डी व मेले का आयोजन
-ग्राउंड के हाल ही में दिवंगत हुए खिलाड़ियों को दी गयी श्रद्धांजली
रविवार को परंपरा अनुसार गांव के वरिष्ठ नागरिक बेचू यादव, अश्वनी सिंह, सुरेंद्र पासवान, अजय सिंह, गुड्डू यादव व संजय पाण्डेय के हाथों कुटी पर स्थित एक दर्जन दिव्य संतो की समाधियों पर पूजन-अर्चन के उपरान्त कबड्डी मैदान का भूमिपूजन हुआ। बीच मैदान में नारियल फोड़कर जयघोष के साथ विधिवत कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। पहला मैच अरैला और शमशाबाद की टीमों के बीच खेला गया जिसमें पूर्व ग्रामप्रधान दतौली हंसू सरोज ने टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। पहला मैच अरैला और शमशाबाद के बीच खेला गया जो बेहद कांटे का रहा। इसमें दोनों टीमें निर्धारित समय मे 27-27 प्वाइंट हासिल कर बराबर रही। नियमानुसार पुनः 10 मिनट का मैच कराया गया जिसमें अंततः शमशाबाद की टीम ने अरैला की टीम को 20-04 प्वाइंट के अंतराल से पराजित कर अगले राउंड में प्रवेश किया।
मैच के निर्णायक राजू यादव एवं संजीव कुमार रहे जबकि कमेंट्री प्रशांत सिंह जोशी ने किया। कबड्डी में मुख्य रूप से मऊ जिला कबड्डी एसोसिएशन के सचिव अवनीश कुमार राय, आज़मगढ़ सचिव एहसान अहमद, महाप्रधान प्रतिनिधि करहां रवि पासी, सोचन ठाकुर, अमित त्रिपाठी, कालिका प्रसाद गोंड़, दिनेश सरोज, विशाल सरोज, आकाश शर्मा, सच्चिदानंद कश्यप, विनोद सरोज, हरिबंश सरोज, मनीष कुमार, सनोज आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment