वोटर चेतना अभियान में शामिल हुए ए.के. शर्मा; देवतुल्य कार्यकर्ताओं को बताया पार्टी की रीढ़
मुहम्मदाबाद गोहना, मऊ। कैबिनेट मंत्री ए.के. शर्मा ने शनिवार को मुहम्मदाबाद गोहना तहसील क्षेत्र के बनियापार गांव में शक्ति केंद्र पर वोटर बूथों की बैठक लिया। इस अभियान के अंतर्गत वोटर चेतना एवं मन की बात, अनुसूचित महासम्मेलन में बूथ संख्या 81 और 82 के समिति के सदस्यों और अध्यक्षों की बैठक को संबोधित किया। श्रीशर्मा ने सूची में सक्रिय रहने का मंत्र बताया। उन्होंने कहा कि देवतुल्य कार्यकर्ता ही किसी पार्टी की मुख्य रीढ़ होते हैं। बिना उनके कोई भी पार्टी जीत हासिल नहीं कर सकती है। कहा कि मतदाता सूची में नाम को लेकर सभी बूथ अध्यक्ष कार्यकर्ता और मतदाता सचेत रहें ताकि उनका नाम कहीं से छूट न जाए। मतदान करना आपका अधिकार है। लोकतंत्र और संविधान में मतदाताओं को यह अधिकार प्रदान किया गया है ताकि वह लोकतांत्रिक व्यवस्था को कायम रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सके।
बूथ अध्यक्षों को मंत्र देते हुए कहा कि आपकी सक्रियता से ही पार्टी को आगामी लोकसभा चुनाव में और अधिक सफलता मिल सकती है। आप अगर अपने कर्तव्यों का निर्वहन सही ढंग से करेंगे तो पार्टी के मजबूती में आपका अहम योगदान होगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की समस्या जानने को लेकर वह हमेशा तत्पर रहते हैं। उन्होंने कहा कि कभी भी किसी प्रकार की समस्या हो तो वह लिखित रूप से मिलेगा तो इसके निराकरण का पूरा प्रयास किया जाएगा। उन्होंने आज प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम में सभी को बढ़-कर कर सुनने और उस पर अमल करने की सलाह दिया। इस दौरान जिला अध्यक्ष नूपुर अग्रवाल पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष लालजी वर्मा, भाजपा नेत्री व निवर्तमान भाजपा प्रत्याशी पूनम सरोज, संतोष सिंह, मंडल अध्यक्ष रामशरण चौहान, छोटू प्रसाद, ग्राम प्रधान मुरलीधर सिंह, मुन्ना सिंह, विजेंद्र प्रताप सिंह, रामनारायण सिंह, चंद्रभूषण चौहान, ठाकुर प्रसाद, सिद्धार्थ गौतम, दीपक पाल, उमेश चौहान सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
Post a Comment