क्षेत्रीय लोंगो से बेहद लगाव रखते थे पिताजी: संजय सेठ
करहाँ, मऊ। हमारे पूज्य पिताजी स्वर्गीय राधेश्याम सेठ मृदुल एवं मिलनसार स्वभाव के साथ क्षेत्रीय लोंगो से बेहद लगाव रखते थे। अपने भाई स्वर्गीय छेदी सेठ व राजकुमार सेठ के साथ मिलकर कठिन परिश्रम एवं व्यावसायिक सूझबूझ से परिवार को प्रतिष्ठा दिलाई और समाज में अपना एक अलग नाम व यश कमाया।
पिताजी प्रायः अपने प्रतिष्ठान से ज्यादा गाँव-देहात में लोंगो के साथ समय व्यतीत करते थे। क्षेत्रीय जनमानस के सुख-दुख में सदैव भागीदार रहते। सभी परिवारिक सदस्यों को समुचित शिक्षा व संस्कार देकर योग्य बनाने वाले बाबूजी की स्मृतियों को हम सभी का बारम्बार अशेष प्रणाम स्वीकार हो।
कृतज्ञ पुत्र, संजय सेठ, करहां-मऊ
Post a Comment