सकारात्मक सोच के दूरदर्शी व साहसी व्यवसायी थे पिताजी: श्यामबिहारी

सकारात्मक सोच के दूरदर्शी व साहसी व्यवसायी थे पिताजी: श्यामबिहारी



करहाँ, मऊ। हमारे पिताजी स्वर्गीय मेवालाल जायसवाल सकारात्मक सोच वाले दूरदर्शी एवं साहसी व्यवसायी रहे। वे सुंदर काया से युक्त एक परोपकारी, ईमानदार, स्पष्टवादी एवं मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे। वह समाज के हर वर्ग के सुख-दुख में सदैव शरीक होते थे।

उन्होंने हम सभी भाई-बहनों को जीवन में विपरीत परिस्थितियों में धैर्य, संघर्ष एवं परिश्रम करने की प्रेरणा दी। लोगों में आपसी भाईचारा बनाए रखने और आपस के झगड़ों को मिल बैठकर सुलझाने की सीख प्रदान करते थे। उनकी सीखों से हम लोंगो को मार्गदर्शन व आशीर्वाद मिल रहा है।

पुत्र श्यामबिहारी जायसवाल, ग्रामप्रधान प्रतिनिधि, करहाँ-मऊ

Post a Comment

Previous Post Next Post