बेटे के जन्मदिन पर सरकारी विद्यालय में दिया कम्प्यूटर का उपहार
-विद्यालय के पुराने छात्र रहे राहुल गुप्ता ने पेश की प्रेरक पहल
-अपने बेटे 'किटू' के प्रथम जन्मदिवस पर शुरू की नई परंपरा
करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। प्रायः लोग अपने-अपने जन्मदिन और सालगिरह पर जश्न मनाते हैं तथा बहुत सारा पैसा विभिन्न समारोहों पर खर्च करते हैं। साथ ही स्वयं लोगों से उपहार पाकर खुश होते हैं। ऐसे में एक अनोखी और प्रेरक पहल पेश करते हुए शिक्षा क्षेत्र मुहम्मदाबाद गोहना अन्तर्गत माहपुर कंपोजिट विद्यालय को यहां के पूर्व छात्र राहुल गुप्ता ने अपने बेटे के जन्मदिन पर उपहार स्वरूप कंप्यूटर भेंट किया है, ताकि जरूरतमंद ढेर सारे बच्चे बदलते तकनीकी समय के साथ कंप्यूटर की पढ़ाई कर सकें। बेटे के जन्मदिन पर विद्यालय को इस तरह के उपहार देने की चारों तरफ प्रशंसा हो रही।
ज्ञातव्य हो कि माहपुर सरकारी स्कूल के पुरातन छात्र राहुल गुप्ता करहाँ निवासी मंगरू गुप्ता के पुत्र हैं और पेशे से साफ्टवेयर इंजीनियर हैं। 'डाटा साइंटिस्ट कम्प्यूटर साफ्टवेयर' राहुल गुप्ता ने सोमवार को अपने पुत्र 'किटू' के प्रथम जन्मदिन पर कम्पोजिट विद्यालय माहपुर करहाँ को कम्प्यूटर भेंट किया है। उन्होंने कहा कि इससे सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले गरीब व जरूरतमंद बच्चों को पढ़ने में मदद मिलेगी। बेवजह पार्टियों में पैसा खर्च करने की अपेक्षा इस तरह के काम करने से समाज के उत्थान के साथ एक अलग तरह की सुखानुभूति प्राप्त होती है।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रेमशंकर तिवारी ने राहुल गुप्ता इस उपहार के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि राहुल गुप्ता से युवा प्रेरणा लें एवं महंगे होटलों में जन्मदिन मनाने के बजाय जरूरतमंद बच्चों को कॉपी, कलम, किताब, बैग आदि देकर जन्मदिन मनाएं एवं एक सकारात्मक पहल के भागीदार बने।
इस अवसर पर राजीव मौर्य, नीलिमा दूबे, रामा राम, अभिषेक सरोज, नीलिमा यादव, गौतम विश्वकर्मा, प्रियंका राय आदि अध्यापक-अध्यापिकाओं ने राहुल के पुत्र किटू को जन्मदिन की बधाई एवं शुभाशीर्वाद दिया।
Post a Comment