नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम के तहत महिलाओं ने की हर्षातिरेक में पुष्पवर्षा
करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना विधानसभा के चकभदवा, अब्दुल्लापुर, सहुवारी आदि गांवों में बुधवार को सायंकाल नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में भाजपा नेत्री व निवर्तमान विधानसभा प्रत्याशी पूनम सरोज ने शिरकत की। महिलाओं को मिल रहे अधिकार से खुश होकर मातृशक्तियों ने तख्तियां लेकर जयघोष किया एवं हर्षातिरेक से पुष्पवर्षा की।
आयोजित सभा में भाजपा नेत्री पूनम सरोज ने अनेक माताओं-बहनों का अभिनंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं की टोली के साथ गांव भ्रमण कर नए पास हुए अधिकारों के बारे में जानकारी दी।
प्राथमिक पाठशाला भदवा के बगल में नारी शक्ति वंदन गोष्ठी को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने नारियों के अधिकार को सशक्त और समर्थ बनाने के लिए नारी शक्ति वंदन अधिनियम के तहत जो विधेयक पास किया है इसका महिलाओं के द्वारा जबरदस्त स्वागत किया जा रहा है। अब वह दिन दूर नहीं जब देश की सर्वोच्च संसद सहित विभिन्न स्थानों पर स्त्रियों की समुचित भागीदारी सुनिश्चित हो जाएगी।
सभा का संचालन भाजपा मंडल अध्यक्ष मुहम्मदाबाद गोहना रामसरन चौहान ने किया। इस अवसर पर बबलू बरनवाल, जनार्दन शर्मा, संदीप राय, धर्मपाल सहित परमेश्वरी, सविता, धनावती, फूलमती, संजना, आराधना आदि दर्जनों मातृशक्तियां उपस्थित रहीं।
Post a Comment