अमृत कलश का हुआ संकलन, निकली शोभा यात्रा व लिया स्वच्छता की शपथ

अमृत कलश का हुआ संकलन, निकली शोभा यात्रा व लिया स्वच्छता की शपथ



करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। नगर पंचायत कार्यालय वलीदपुर एवं मुहम्मदाबाद गोहना में बुधवार को मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत इकट्ठे किए गए अमृत कलश को संकलित किया गया। इस अवसर पर अमृत कलश को लेकर शोभायात्रा निकाली गई तथा शामिल लोगों ने स्वच्छ भारत एवं कचरा मुक्त भारत अभियान हेतु शपथ ग्रहण की।

बता दें कि मुहम्मदाबाद गोहना नगर पंचायत कार्यालय में पूर्वाह्न नगर पंचायत के कर्मचारी एवं सभासदों द्वारा नगर क्षेत्र के विभिन्न वार्डों और घरों से अमृत कलश में इकट्ठा किए गए एक-एक मुट्ठी मिट्टी और एक-एक चुटकी अक्षत युक्त अमृत कलश को समारोह पूर्वक जमा किया गया। वहीं नगर पंचायत के कार्यालय से नगर के विजय स्तंभ चौक तक निकाली गयी शोभायात्रा में लोग शरीक हुए। शोभायात्रा में शामिल गणमान्य आगत अतिथियों, सभासदों, कर्मचारियों और कस्बे के नागरिकों ने बलिदानियों को याद करते हुए गगनभेदी जयघोष किया। कार्यालय पर हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि दीपक गुप्ता डायमंड ने किया जबकि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरिकृष्ण बरनवाल रहे। अपरिहार्य कारणों से भाजपा नेत्री पूनम सरोज नहीं आ सकीं। विशिष्ट अतिथि प्रद्युम्न प्रताप तो कार्यक्रम का संचालन मुहम्मदाबाद गोहना भाजपा मंडल अध्यक्ष रामशरण चौहान ने किया।

इसी प्रकार वलीदपुर नगर पंचायत कार्यालय में अपराह्न हुए अमृत कलश के संग्रहण में अध्यक्षता स्वतंत्र कुमार गुप्ता ने किया तो यहां के मुख्य अतिथि समाजसेवी अजय जायसवाल रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा मंडल अध्यक्ष मुहम्मदाबाद गोहना रामशरण चौहान का रहना हुआ, वहीं कार्यक्रम का संचालन राकेश सोनकर ने किया। अमृत कलश के एकत्रीकरण के बाद स्वच्छ भारत एवं कचरा मुक्त भारत के लिए शपथ ग्रहण कराई गई।

उक्त दोनों कार्यक्रमों में मुख्य रूप से गुंजन श्रीवास्तव, महेंद्र चौहान, बबलू बरनवाल, अर्जुन राजभर, हरिकेश यादव, भोला चौहान समेत विभिन्न सभासद व क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post