एकता दिवस के रूप में मनाई गई लौह पुरुष की जयंती
करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। शिक्षा क्षेत्र मुहम्मदाबाद गोहना स्थित सौसरवां प्राथमिक विद्यालय में महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, देश को एक सूत्र में पिरोने वाले, देश के पहले गृह मंत्री तथा भारत रत्न से सम्मानित लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती एकता दिवस के रूप में मनाई गई। उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर विद्यालय परिवार द्वारा श्रद्धांजलि दी गई तथा उनके बताये रास्ते पर चलने की शपथ दिलाई गई।
राष्ट्रीय शिक्षक व प्रांतीय योग पुरस्कार से सम्मानित इस विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामनिवास मौर्य के निर्देशन में सबसे पहले सभी ने लौहपुरूष की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पार्चन किया। साथ ही उन्होंने सरदार वल्लभ भाई पटेल के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सरदार जी ने सम्पूर्ण भारत राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोने के लिए सैकड़ो देशी रियासतों एवं राजघरानों का विलय कराया। इसलिए उनकी जन्मतिथि को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने सभी बच्चों को राष्ट्रीय एकता कायम रखने एवं देश को स्वच्छ बनाये रखने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर नान्हक राम, हिन्दराज कुमार, नागेन्द्र सिंह, शगुफ़्ता यास्मीन, ज्योतीन्द्रपति पाण्डेय, शिवदान चौहान, लालमती देवी, सरस्वती देवी आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment