सीमा विवाद में उलझी रही राजस्व टीम, देर शाम पूरा हुआ सीमांकन
करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना तहसील क्षेत्र के मालव व सद्धोपुर गांवों की सीमा को लेकर चले आ रहे विवाद में सोमवार को राजस्व विभाग की टीम को दिनभर मशक्कत करनी पड़ी। सुबह से शुरु हुआ सीमांकन कार्य कई अड़चनों के चलते देर शाम जाकर पूरा हो सका, तब जाकर दोनों पक्षों ने राहत की सांस ली।
मिली जानकारी के अनुसार मालव गांव स्थित गाटा संख्या 3626 रकबा 0.098 हेक्टेयर के सीमांकन को लेकर चकदार कुंवर राजभर, दसई राजभर, सुग्रीव राजभर, कपिल राजभर सहित अन्य ने उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद गोहना की अदालत में राजस्व संहिता 2006 की धारा 24 के तहत वाद दाखिल किया था। उपजिलाधिकारी के 21 अगस्त 2025 के आदेश के क्रम में सोमवार को प्रारंभिक सीमांकन की कार्यवाही कराई गई।
सीमांकन की जिम्मेदारी राजस्व निरीक्षक कृष्णकांत सिंह व लेखपाल निशांत सौरभ को सौंपी गई। दोनों ने ग्रामीणों की मौजूदगी में मौके पर नाप-जोख कर सीमाएं चिन्हित कीं। प्रक्रिया के दौरान कई बार आपसी सहमति व अभिलेखों के मिलान में कठिनाई आई, जिसके चलते टीम को घंटों तक मौके पर रहना पड़ा।
सीमांकन के समय ओमकार सिंह, मानबहादुर सिंह, सुशील सिंह, विक्की सिंह, नरेंद्र सिंह, अंगद राजभर, धानू राजभर, अंतराज राजभर, सविता देवी, रेनू देवी, फिरती देवी, सरिता देवी, शीला देवी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। देर शाम कार्य पूर्ण होने पर ग्रामीणों ने संतोष व्यक्त किया और विवाद सुलझने की उम्मीद जताई।


Post a Comment