मेरी माँटी मेरा देश के अमृत कलश का हुआ संग्रहण
करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक सभागार में अमृत कलश का संग्रहण किया गया। एकत्रित किये गए कलश को जिले से क्रमवार देश की राजधानी दिल्ली भेजा जाएगा।
बता दें कि अमृत महोत्सव के क्रम में प्रत्येक गाँव से मेरी माँटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम सचिव, प्रधान व रोजगार सेवक के द्वारा मिट्टी और अक्षत एकत्रित किया गया था। ठीक इसी तरह से भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भी ब्लॉक क्षेत्र के विभिन्न गाँवो से अमृत कलश में एक मुट्ठी मिट्टी और एक चुटकी अक्षत संग्रहित किया गया था। इन्ही इकट्ठा किये गए अमृत कलशों को आज संग्रहित कर आगे भेजने का कार्यक्रम ब्लॉक सभागार मे सम्पन्न हुआ।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष रामसरन चौहान ने किया तो इसके मुख्य अतिथि छोटू प्रसाद रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने कहा कि भारत सरकार ने आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के जश्न अमृत महोत्सव का आगोजन किया। इसी कार्यक्रम के एक हिस्से के रूप में मेरी माटी मेरा देश अभियान शुरू किया है। देश के विभिन्न हिस्सों से एकत्रित की गई मिट्टी का उपयोग दिल्ली में कर्तव्य पथ के किनारे अमृत वाटिका उद्यान को विकसित करने के लिए किया जाएगा। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में रामसरन चौहान ने कहा कि पंचायत और गांव से लेकर राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर तक विभिन्न स्तरों पर कार्यक्रमों की योजना बनाई गई थी। सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुर जवानों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम के शिलाफलकम अर्थात स्मारक पट्टीका भी स्थापित की गयी।
कार्यक्रम में ओंकार सिंह, भूपेंद्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह, ब्लॉक एपीपो डॉक्टर सत्प्रकाश पांडेय, अनेक गाँवो के ग्राम प्रधानगण और कलश लेकर आये देवतुल्य कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।
Post a Comment