स्वरोजगार को प्रेरित करती है पीएम विश्वकर्मा योजना : राकेश मिश्रा
करहां, मु.बाद गोहना, मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना विधानसभा के टड़वा जरगर स्थित केपीएस विद्यालय में पीएम विश्वकर्मा योजना कार्यक्रम के तहत बैठक आयोजित हुई। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में शामिल भाजपा जिला महामंत्री राकेश मिश्रा ने इस योजना को बेहद कारगर और धरातल की योजना बताया। कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना क्रियाशील और सृजनशील कारीगरों को प्रेरित करेगी।
मुख्य अतिथि ने आगे कहा कि इस स्कीम से पारंपरिक कौशल वाले लोगों को अपना कारोबार खड़ा करने में मदद मिलेगी। इस स्कीम में लोगों को लोन तो मिलेगा ही, साथ ही स्किल ट्रेनिंग भी मिलेगी। पीएम विश्वकर्मा योजना में लोहार, सुनार, कुम्हार, कारपेंटर और चर्मकार जैसे पारंपरिक स्किल वाले लोगों को फायदा मिलेगा। इस योजना में ऐसे 18 पारंपरिक काम शामिल किये गए हैं। यह योजना स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने वाली योजना है, इसका आप सब बढ़ चढ़कर लाभ लें।कार्यक्रम की अध्यक्षता मुहम्मदाबाद गोहना मंडल अध्यक्ष रामसरन चौहान ने की। इस बैठक में हरिकृष्ण बरनवाल, ठाकुर प्रसाद सिंह, चंद्रभूषण चौहान, विजेंद्र श्रीवास्तव, हरिराम बरनवाल, अंजनी कुमार गुप्ता, मुन्ना सिंह, जनार्दन शर्मा आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment