राज्यस्तरीय मास रेसलिंग में मऊ को मिला दूसरा स्थान

राज्यस्तरीय मास रेसलिंग में मऊ को मिला दूसरा स्थान


लखनऊ में आयोजित प्रतियोगिता में झटके चार गोल्ड सहित 13 मेडल

करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। मऊ के खिलाड़ियों ने लखनऊ में आयोजित प्रथम राज्य स्तरीय मास रेसलिंग प्रतियोगिता में कमाल करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया है। पहला स्थान लखनऊ को प्राप्त हुआ है। मऊ के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए चार गोल्ड सहित कुल 13 मेडल हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। मऊ जिला सचिव व कोच अभिषेक यादव सहित सभी खिलाड़ियों के मऊ पहुँचने पर भव्य स्वागत किया जाएगा।

ज्ञातव्य हो कि प्रदेश की राजधानी लखनऊ के टाइगर एकेडमी त्रिवेणी नगर में पहली बार स्टेट लेवल जूनियर, सब जूनियर और सीनियर लेबल की मास रेसलिंग प्रतियोगिता फ़ास्ट स्पीड मास्टर सिंह चैंपियनशिप रविवार को आयोजित हुई। इसमें कानपुर, आगरा, लखनऊ, बरेली, गोरखपुर, बनारस, मऊ, सिद्धार्थनगर, फैज़ाबाद एवं इटावा के खिलाड़ियों ने विभिन्न भार वर्गों में हिस्सा लिया। मऊ से 10 खिलाड़ियों के समूह ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए चार गोल्ड, आठ सिल्वर और एक ब्रोंज सहित 13 मेडल अपने नाम करते हुए प्रदेश भर में दूसरा स्थान हासिल किया।

मास रेसलिंग के खिलाड़ी अर्नव चौधरी, विकास कुमार, सौरभ कुमार और रवि किशन ने गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। वहीं शिवम मौर्य, कृष्णा, सौरभ, ऋषि रतन, विशाल चौहान ने कुल आठ सिल्वर मेडल कब्जाए जबकि प्रिंस कुमार ने ब्रोंज मेडल हासिल किया।

मऊ जिले के रेसलिंग सचिव एवं कोच अभिषेक यादव ने बताया कि मऊ के लड़कों ने बेहद उम्दा प्रदर्शन कर अपना, अपने माता-पिता, कोचिंग स्टॉफ और जिले का नाम रौशन किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post