जैनब मेमोरियल अस्पताल के मधुमेह मेला में 150 मरीजों का निःशुक्ल हुआ परीक्षण और उपचार
करहाँ, मु.बाद गोहना, (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कस्बा के मोहल्ला नाजोपट्टी स्थित जैनब मेमोरियल हॉस्पिटल में रविवार को एक मधुमेह मेला एवं निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें क्षेत्र के विभिन्न गांवों एवं मोहल्लों से आए कुल 150 मरीजों का उपचार किया गया। उन्हें उचित परामर्श के बाद निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं।
आयोजित स्वास्थ्य शिविर कैंप में मुहम्मदाबाद गोहना कस्बा के मोहल्ला अंसार नगर जमीन बरामदपुर, रसूलपुर, महरुपुर, वलीदपुर नगर पंचायत के विभिन्न मोहल्लों के साथ-साथ खैराबाद, अतरारी, बरहदपुर, बनियापार, चालीसवां आदि गांव से शुगर एवं अस्थमा से संबंधित अधिकतर मरीज आए जिसका डाक्टर रेहान अब्दुल बारी ने बारी-बारी से गहनता से शुगर एवं अस्थमा आदि की निःशुल्क जांच कर कर उन्हें उपचार का सुझाव दिया साथ ही साथ दवाइयां भी उपलब्ध कराईं। इसके अलावा स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर यासमीन ने महिलाओं का विधवत जांच की एवं उन्हें दवाइयां दिया।
इस संबंध में डॉक्टर रेहान बारी ने बताया कि यह स्वास्थ्य शिविर क्षेत्र में पिछड़े, गरीब वर्ग के लोगों के लिए विशेष लाभकारी है। समय रहते लोग अपना निशुल्क जांच करा कर रोग के बारे में जानकारी कर सकते हैं। यह कैंप लोगों को जागरूकता के लिए लगाया गया था जिससे कि शुगर अस्थमा रोग अपनी निशुल्क जांच कर कर समय रहते इलाज करा सके। उन्होंने बताया कि मधुमेह रोगी अपना जांच बराबर कराते रहे जिससे कि दूसरी बीमारी शरीर में न पनपने पाए। शुगर के लक्षण में मरीज को अत्यधिक पेशाब लगता है एवं वजन घटने लगता है। अस्पताल के प्रबंधक हाजी मुमताज अहमद ने कहा कि गरीबों की सेवा करना मेरा परम कर्तव्य है। जो लोग पैसे के अभाव में अपना निशुल्क जांच एवं दवा इलाज नहीं करा सकते हैं उनके लिए यह कैंप लगाया जाता है ताकि लोग इसका लाभ उठाएं और शरीर में पनपने वाली बीमारियों की जागरूकता के लिए यह कार्यक्रम बराबर कराया जाता है। इस अवसर पर पसमांदा समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हाजी नेसार अहमद, सना टीवीएस के प्रोपराइटर हाजी शाहिद रजा, समाजसेवी इरशाद अहमद, हाजी मोहम्मद आबिद इरफान अहमद, पूर्व प्रधान सगीर अहमद, पत्रकार अनवार अहमद आदि लोग मौजूद रहे।
Post a Comment