गोपाष्टमी पर "गावो विश्वष्य मातरः" की भावधारा से किया गया गौपूजन, खिलाया गुड़ व केला
राजकीय पशु अस्पताल मुहम्मदाबाद गोहना के उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा मंडल मुहम्मदाबाद गोहना रामसरन चौहान ने गौ-माता के अंगों में रोली, हल्दी, चंदन आदि लगाकर पूजन किया। गायों का फूल माला से श्रृंगार कर धूप, दीप, पुष्प, अक्षत, रोली, वस्त्र और जल से गौ माता की पूजा कर उनकी आरती उतारी। पूजन के उपरान्त मुख्य अतिथि सहित कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथिगण पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष मुहम्मदाबाद गोहना मुन्ना सिंह, करहां के वर्तमान मंडल अध्यक्ष ओंकार सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य आशीष चौधरी, हिन्दू युवा वाहिनी के अमित कुमार सिंह राणा, ग्रामप्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष व सरयां प्रधान नौशाद अहमद, बबलू बरनवाल और महेंद्र चौहान ने गोग्रास के रूप में गुड़ व केला खिलाया। इसके बाद सभी लोग गौमाता की परिक्रमा कर कुछ दूर साथ चले।
डॉ. अमित कुमार सिंह ने गौ पालन के महत्व के बारे में जानकारी दी औऱ बताया कि गाय विश्व की माता है। इसका बेहतर ढंग से पालन पोषण हमारे लिए श्रेयस्कर है। इसके साथ ही उन्होंने सुपुर्दगी योजना के तहत पशु पालकों को योजनाओं का लाभ लेने हेतु जागरूक किया। रामसरन चौहान ने कहा कि गाय के प्रत्येक अंग में देवताओं का वास है। प्रत्येक रोम-रोम में 33 कोटि देवात्मायें बसी हैं। इसलिए गाय माता की हर एक वस्तु अमृत है जो पूजनीय है। इसका सेवन नित्य और नैमेतिक दोनों रूपों से करना चाहिए। इस अवसर पर श्याम सुन्दर सोनकर, संदीप सिंह, शिवम् कश्यप, अब्दुल रहमान आदि लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment