छठ पर्व की व्रती महिलाओं ने डूबते और उगते सूर्य को दिया अर्घ



छठ पर्व की व्रती महिलाओं ने उगते सूर्य को किया सलाम, दिया अर्घ

गुरादरी, आगरी, प्रयागरी सहित देवरिया, दरौरा और शमशाबाद कुटी पर रही विशेष भींड

करहाँ, (मऊ) : करहां परिक्षेत्र के सुप्रसिद्ध गुरादरी मठ के पवित्र गंगा सरोवर सहित 42 गांवों के सरोवरों पर छठ पर्व की व्रती महिलाओं ने डूबते सूर्य को अर्घ देने के बाद अगली सुबह उगते सूर्य को सलाम करते हुए भगवान भाष्कर को श्रद्धापूर्वक अर्घ दिया। इस प्रकार हर्षोल्लास पूर्वक तीन दिन चला व्रत का समापन हो गया।


बाबा घनश्याम साहब की तपस्या की देन वैराग्याश्रम मठ गुरादरी और गंगा सरोवर आज हजारों श्रद्धालुओं की दिव्यमयी आस्था का केंद्र बना। आसपास के दर्जनों गांवों की स्त्रियों ने स्वजन सहित यहां आकर जल में खड़े होकर आस्था के महान लोकपर्व छठ पर सूर्योपासना की।


ग्रामीण क्षेत्रों में भी छठ पर्व की धूम रही। गुरादरी के अलावा प्राचीन जलाशय देवरिया खुर्द, शमशाबाद कुटी स्थित पवित्र जलाशय, सद्धोपुर के आगरी जलाशय, महमूदपुर के विहंगम घाट सहित मालव, करहां, शमशाबाद, याकूबपुर, राजापुर, ओटनी, लग्गूपुर, तिलसवां, बरसवाँ, सौसरवां, राजर्षि नगर, दरौरा, नगपुर, नेवादा, दपेहड़ी, दतौली, भांटी, अरैला, चेरुईडीह, जमुई, टड़वा, भुसुवा, घुटमा आदि गांवों में भी खासा उत्साह देखा गया।


इस पर्व की बढ़ती लोकप्रियता से अब कोई घर अछूता नहीं रहा। यही कारण है कि शाम तक क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में खरीददारों की भारी भींड रही। करहां, लग्गूपुर, कोठिया व घरोहिया चट्टी पर दिनभर जाम की स्थिति लगी रही।



Post a Comment

Previous Post Next Post