भक्त और भगवान की कथा है श्रीमद्भागवत : पंडित पवन गौतम शास्त्री


भक्त और भगवान की कथा है श्रीमद्भागवत : पंडित पवन गौतम शास्त्री



करहाँ, (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना विकास खंड अन्तर्गत देवरिया खुर्द ग्राम के प्राचीन शिवालय एवं जलाशय के बगल में चल रही श्रीमद्भागवत कथा चतुर्थ दिवस भक्त औऱ भगवान के संबंधों की कथा सुनाई गई। वृंदावन धाम से पधारे पंडित पवन गौतम शास्त्री ने वामन भगवान और बलि की कथा विस्तार पूर्वक सुनाई। बताया कि श्रीमद्भागवत कथा भक्त औऱ भगवान की कथा है।

पवन गौतम कथा के विस्तार में कहा कि लक्ष्मी जी ने राजा बलि को एक रक्षा सूत्र बांधा उसी दिन से हमारे देश में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाने लगा। भगत के बस में है भगवान नामक भजन के माध्यम से उन्होंने बताया कि हर एक समस्या का समाधान कहाँ होगा, जब भक्त नहीं होंगे तो भगवान कहां होगा। भगवान तो हर जगह पर व्याप्त हैं बस केवल हमें अपने अंतःकरण की दृष्टि से देखना है। पवन गौतम शास्त्री ने कहा कि जिस प्रकार दूध में मक्खन छुपा रहता है इसी प्रकार परमात्मा कण-कण में व्याप्त है। उन्होंने सूक्ष्म रूप में राम कथा, भागीरथ द्वारा गंगा जी के अवतरण की श्रोताओं को सुनाई। भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को भी उपस्थित श्रोताओं के साथ धूमधाम से मनाया गया।

इस अवसर पर यज्ञ के मुख्य यजमान सपत्निक धर्मनाथ सिंह के अलावा रानू सिंह, रमाकांत सिंह, नान्हक राम, धर्मावती देवी, सुबास सिंह, नागेन्द्र सिंह, अरुण कुमार पांडेय, मिंटू देवी, रामजी सिंह, रामसरन कश्यप सहित अनेक ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासियों उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post