तेज रफ्तार बोलेरो से दबकर बालक की मौत, बोलेरो पलटी


तेज रफ्तार बोलेरो से दबकर बालक की मौत, बोलेरो पलटी



करहाँ, मऊ। आजमगढ़ जनपद के जहानागंज थानांतर्गत सुहवल गांव में शुक्रवार प्रात लगभग 8:30 बजे तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आने से 8 वर्षीय बालक की मृत्यु हो गई। अनियंत्रित बोलेरो आगे जाकर पलट गई, जबकि उसे पर सवार दो लोग फरार दो लोग फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया।


मिली जानकारी के मुताबिक मुहम्मदाबाद गोहना से चिरैयाकोट मार्ग पर सुहवल गांव में रोड किनारे कुछ बॉसफोर बिरादरी के लोग रहकर गुजर बसर करते हैं। यही के लक्ष्मण बांसफोर का 8 वर्षीय भतीजा बृजेश बांसफोर सुबह शौच के लिए निकला। अभी वह सड़क पर खड़ा ही था कि मुहम्मदाबाद गोहना से चिरैयाकोट की तरफ जा रही तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आ गया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। हालांकि एहतियातन लोगों ने उसे एक निजी अस्पताल में दिखाया। वहाँ से मौत की पुष्टि होने पर उसके परिजनों में कोहराम मच गया।



सूचना पाकर मौके पर पहुंची जहानागंज पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और आवश्यक कार्यवाही करते हुए अंत्य परीक्षण हेतु जिला मुख्यालय भेजवाया।




Post a Comment

Previous Post Next Post