श्रीमद्भागवत कथा यज्ञ के लिए निकली भव्य कलश यात्रा

श्रीमद्भागवत कथा यज्ञ के लिए निकली भव्य कलश यात्रा


देवरिया खुर्द के प्राचीन शिवालय व जलाशय के पास होगी सप्तदिवसीय कथा


वृंदावन धाम से पधारे पंडित पवन गौतम शास्त्री सुनाएंगे कथा

 करहाँ, मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना तहसील अन्तर्गत देवरिया खुर्द ग्रामसभा के प्राचीन शिव मंदिर व जलाशय के निकट श्रीमद्भागवत कथा के लिए भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यह सप्तदिवसीय यज्ञ एवं कथा अगले रविवार को हवन, पूर्णाहुति एवं भंडारे के साथ संपन्न होगी।

रविवार को वृंदावन धाम से पधारे पंडित पवन गौतम शास्त्री के आचार्यत्व में अपराह्न यज्ञ के मुख्य यजमान धर्मनाथ सिंह ने सपत्निक गांव कुटुंब के साथ गोपालाभिषेक किया। इसके बाद कलश माथे पर रखी पीत वस्त्र धारण की हुई 108 कन्याओं के साथ गांव के प्राचीन शिवालय के जलाशय पर विधिविधान पूर्वक वरुण पूजन किया गया। पूजन उपरान्त जल भरकर गाजे-बाजे, ध्वज-पताके सहित जयघोष करते हुए इस कलश यात्रा ने गांव का चक्रमण किया। वापस आकर वैदिक रीति से आचार्यश्री ने जल कलश की यज्ञ मंडप में प्रतिष्ठा कराई एवं यजमान को मंडप प्रवेश कराके खोडशोपचार विधि से वेदी पूजन कराया। पंडित पवन गौतम शास्त्री ने भक्तों को बताया कि जब हमारे प्रारब्ध और पुण्य फल उदित होते हैं तब हमें अपने जीवन काल मे श्रीमद्भागवत यज्ञ व कथा श्रवण करने का सौभाग्य प्राप्त होता है।

इस कलश यात्रा में मुख्य रूप से जगन्नाथ पाण्डेय, वीरेंद्र सिंह, विद्यावती देवी, जीउत यादव, रमाकांत सिंह, मिंटू देवी, बृजेश यादव, नीतू सिंह, रामजी सिंह, शिवशंकर बारी, राधा रानी, प्रवीण सिंह, कन्हैया कश्यप, अवधेश सिंह, रानू सिंह, अंजली सिंह, रामदुलार यादव, सत्यम सिंह, शिवम सिंह, वर्षा, राहुल रावत आदि श्रद्धालु भक्त शामिल रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post