Top News

देवलास में मनाई गई भव्य देव दीपावली, गणमान्यों ने की आरती


देवलास में मनाई गई भव्य देव दीपावली, गणमान्यों ने की आरती


करहाँ, मु.बाद गोहना (मऊ) : मुहम्मदाबाद विकासखंड अंतर्गत देवर्षि देवल की भूमि और सुप्रसिद्ध बालार्क सूर्य मंदिर के किनारे स्थित देवताल नामक कुंड पर भव्य देव दीपावली कार्यक्रम सोमवार को सायंकाल आयोजित हुआ। जिसमें आमंत्रित विभिन्न गणमान्य आगत अतिथियों ने आरती की एवं दीप जलाकर सभी घाटों को रौशन किया। इसकी मनोहारी छटा देखते ही बन रही थी। साथ ही छात्राओं ने रंगोली सजाकर पुरस्कार जीते।



ज्ञातव्य हो कि हर साल की भांति इस साल भी स्थानीय बरबोझी गांव निवासी समाजसेवी संतोष सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ सूर्य मंदिर के किनारे स्थित पवित्र देवताल पर देव दीपावली का कार्यक्रम आयोजित किया था। जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री वाल्मीकि त्रिपाठी, पूर्व विधायक व मंत्री श्रीराम सोनकर, एमएलसी विक्रांत सिंह रिशु, ब्लॉक प्रमुख फतहपुर मंडाव शुभम प्रताप सिंह, करहां भाजपा जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी रहे अखंड प्रताप सिंह, भाजपा नेत्री डॉ. सीता राय, बिन्दू सिंह, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, ब्रह्मानंद सिंह संजय सिंह, श्याम चौबे, अतुल सिंह, बृजेश सिंह, राहुल सिंह आदि ने आरती उतारी।


इसके पूर्व आये हुए गणमान्य अतिथियों ने सूर्य मंदिर में दर्शन पूजन किया एवं आयोजक मंडल के द्वारा सबका स्वागत किया गया। रंगोली निर्माण में लगी बच्चियों को पुरस्कार भी दिए गए। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता उमाशंकर सिंह, समाजसेवी अजय जायसवाल, अभिषेक यादव, रविप्रकाश सिंह, राहुल सिंह, भरत सिंह, वीरू प्रताप सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।





Post a Comment

Previous Post Next Post