स्वामी जी के पूर्वाश्रम की जन्मभूमि को दर्शन कर प्रणाम करने आये न्यायमूर्ति
करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना विकास खंड के नगपुर में जन्म लेकर अपने ज्ञान के आलोक से सम्पूर्ण विश्व को देदीप्यमान करने वाले शांकर सन्यासी अपने गुरू स्वामी ज्ञानानंद सरस्वती के पूर्वाश्रम की जन्मभूमि को दर्शन कर प्रणाम करने इलाहाबाद उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ के न्यायमूर्ति सपत्निक राजन राय मंगलवार को अपराह्न नगपुर पहुंचे। उन्होंने जन्मभूमि का दर्शन किया और प्रणाम कर गांव के मंदिरों में पूजन-अर्चन किया एवं अपने गुरु के परिवार एवं क्षेत्रवासियों से मिले। जाते समय उन्होंने क्षेत्र के सुप्रसिद्ध वैराग्याश्रम मठ गुरादरी धाम स्थित बाबा घनश्याम साहब की समाधि पर मत्था टेका।
ज्ञातव्य हो कि न्यायमूर्ति राजन राय के पूज्य गुरू परमहंस परिव्राजकाचार्य स्वामी ज्ञानानंद सरस्वती वर्तमान में श्रीमद आद्य शंकराचार्य प्रज्ञा धाम गंगाघोष कुर्था गाधिपुरी, श्रीमद आद्यजगद्गुरु शंकराचार्य वैदिक शोध संस्थानम काशी, श्रीकृष्ण योगमाया शक्ति पीठ अष्टभुजा, गोकुलम धाम मोती तालाब अष्टभुजा एवं श्रीपीठ गोवर्धन के संस्थापक अध्यक्ष हैं। उनके प्रति न्यायमूर्ति के परिवार की अनन्य आस्था जुड़ी हुई है।
बातचीत के क्रम में उन्होंने बताया कि हमारे परमादरणीय गुरू की जन्म भूमि को देखने और प्रणाम करने की इच्छा को लेकर आज यहां पत्नी अंजू राय के साथ आये हैं। उन्होंने इस यात्रा को निजी यात्रा बताया और कहा कि बहुत दिनों से मन की इच्छा आज पूरी हुई है। उन्होंने गांव स्थित स्वामीजी के पूर्वाश्रम में बनवाये एवं जीर्णोद्धार कराए गये माता माई मंदिर, श्रीराम जानकी मंदिर और साधना स्थली ब्रह्म बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना कर स्मृतियों को सहेजा।
क्षेत्रवासियों से बात कर अपना अनुभव एवं स्वामी जी से साहचर्य की चर्चा भी किया। कुछ समय व्यतीत करने के बाद वह पुनः गुरादरी मठ होते हुए वापस लौट गए। उनकी सुरक्षा व्यवस्था एवं फ्लीट में मुहम्मदाबाद गोहना क्षेत्राधिकारी डॉक्टर अजय विक्रम सिंह, प्रभारी निरीक्षक परमेन्द्र सिंह व रानीपुर थानाध्यक्ष मय हमराह लगे रहे।
इस अवसर पर आशीष चौधरी, राजकुमार तिवारी, किशुन चौहान, चन्द्रभूषण तिवारी, सुबाशंकर सिंह, अरुण त्रिपाठी, अखिलानंद द्विवेदी, चन्द्रभान सिंह, अवधनाथ राम, बंटी तिवारी, श्रीनिवास चौहान, लालू त्रिपाठी, पप्पू चौहान आदि ग्रामीण व क्षेत्रवासी स्वागत के लिए उपस्थित रहे।
Post a Comment