आईपीएस अनिल सिंह सिसोदिया को मातृशोक, अंतिम दर्शन को उमड़े लोग
करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली थाना क्षेत्र के भदीड़ गांव निवासी आईपीएस अधिकारी अनिल सिंह सिसोदिया की मां ईश्वरी सिंह का निधन हो गया। वे 81 वर्ष की थीं। उनकी मृत्यु का समाचार फैलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी। उनके निज निवास पर पुलिस विभाग से लेकर अनेक सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षक, जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों एवं स्नेही स्वजनों का अंतिम दर्शन करने के लिए तांता लग गया। अपनो को बीच पाकर कई बार आईपीएस अधिकारी माता के वियोग में फूट-फूट कर रोते नज़र आये जबकि बड़े बुज़ुर्ग और अभिभावक सांत्वना देते नज़र आये।
उनका अंतिम संस्कार शनिवार को वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर किया गया। इटावा जनपद में पीएसी सेनानायक में एसपी के पद पर कार्यरत अनिल सिंह सिसोदिया मथुरा में प्रधानमंत्री के आगमन के समय विशेष ड्यूटी में लगे हुए थे। वहां से वापस अपने आवास पर पहुंचे ही थे कि मां के अचानक तबीयत खराब होने की सूचना मिली। परिजनों ने उन्हें तुरंत शुक्रवार को मुहम्मदाबाद गोहना स्थित के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। जहां इलाज के दौरान उनका स्वर्गवास हो गया। जैसे ही ये खबर घर पर मिली परिवार में मातम छा गया। देखते ही देखते घर के बाहर काफी लोगों की भीड़ जुट गई। जब ये मनहूस खबर आईपीएस अधिकारी को हुई तो उनका आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहा था। उन्होंने बिलखते हुए नम आंखों से अपनी मां का वाराणसी में अंतिम संस्कार किया।
इस अवसर पर सदस्य जिला पंचायत स्वतंत्र सिंह मुन्ना, भीष्मदेव सिंह, पूर्व सदस्य जिला पंचायत नरसिंह सिंह, विजेंद्र सिंह, राम प्रताप यादव, संजय सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य वैदेही यादव, टिप्पू सिंह, कोठिया धाम के पुजारी भोला शुक्ला, पम्पुल सिंह, प्रभुनाथ यादव, पप्पू सिंह, चन्द्रविजय सिंह, सोनू सिंह, बबलू सिंह, अनवार अहमद, कुँवर अज़ीत सिंह, अरविंद सिंह, सुनील कुमार उपाध्याय सहित सैकड़ों गणमान्य उपस्थित रहे।
Post a Comment