कोठिया कुटी पर ब्रह्म गायत्री यज्ञ के समापन पर मिली सुंदरीकरण की सौगात
करहां, मु. बाद गोहना, मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना तहसील अंतर्गत ब्रह्मलीन संत ब्रह्मर्षि रामकृष्ण जी महाराज की पावन कुटिया कोठिया धाम पर पांच दिवसीय ब्रह्म गायत्री जप यज्ञ का समापन विधिविधान पूर्वक से हवन पूर्णाहुति, भंडारे एवं भंडारे के साथ संपन्न हुआ। साथ ही कोठिया कुटी के सुंदरीकरण का शासन से निर्गत आदेश और बजट भी आज जारी हो गया जिससे क्षेत्रीय नागरिकों में दोहरी खुशी फैल गई। कुटी पर समापन कार्यक्रम में उपस्थित लोंगो ने मंदिर के मुख्य पुजारी भोला शुक्ल महाराज को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।
ज्ञातव्य हो कि पिछले गुरुवार से ब्रह्म गायत्री जप यज्ञ का यहां पर विधिवत अनुष्ठान चल रहा था, जो 8 लाख जप संख्या पूर्ण होने पर हवन, पूर्णाहुति, भंडारे एवं भव्य मेले के साथ समाप्त हुआ। आज समापन के दिन काफी लंबे अरसे से कोठिया कुटी के सुंदरीकरण के लिए प्रयासरत भदीड़ गांव निवासी आईपीएस अधिकारी अनिल सिंह सिसोदिया की मेहनत रंग लाई। उन्होंने कुछ महीनो पूर्व उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा को ज्ञापन दिया था। उसके संबंध में आज सुंदरीकरण का आदेश जारी हो गया। 104.84 लाख बजट राशि में से 82 लाख रुपये की पहली किस्त जारी हो गई है।
इसका शासनादेश प्रेषित करते हुए अनिल सिंह सिसोदिया ने दूरभाष से जानकारी दी कि क्षेत्रवासियों की काफी लंबे समय से चल रही मांग शासन के द्वारा मान ली गई है जो बड़े ही हर्ष का विषय है। इसके लिए वह पिछले 17 महीनों से प्रयासरत थे। अब कुछ ही दिनों में यहां का कायापलट हो जाएगा।
इस अवसर पर यज्ञ के समापन व मेले के लिए उपस्थित क्षेत्रीय नागरिकों अशोक कुमार सिंह, चंडी तिवारी, प्रवीण राय, अभिषेक सिंह, दीपक कुमार पाठक, लव चतुर्वेदी सुभाष यादव, रमेश यादव, डॉक्टर राहुल तिवारी, बंटी सिंह, प्रभुनाथ यादव, फुलेंद्र कुमार, सभाजीत यादव, चनमन तिवारी, शशिप्रकाश सिंह, मुन्ना मौर्य आदि ने पुजारी भोला शुक्ला जी महाराज को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। लोंगो ने आशा व्यक्त की कि निकट भविष्य में कोठिया धाम की प्राचीनता अब आधुनिक कलेवर में पर्यटन की दृष्टि से मऊ जनपद में चमकने लगेगा। लोंगो ने आईपीएस अफसर भदीड़ निवासी अनिल सिंह सिसोदिया, पर्यटन विभाग, मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र और वर्तमान सरकार को धन्यवाद दिया।
Post a Comment