किसान सम्मान समारोह सम्मानित हुए 50 किसान, उठी विभिन्न मांगें
किसानों ने जनपद के कई ज्वलंत मुद्दों पर उठाया सवाल
करहाँ, मऊ। दैनिक जागरण परिवार मऊ द्वारा रविवार और सोमवार को सोनीधापा के मैदान में आयोजित दो दिवसीय यशश्वी किसान समारोह जनपद के 50 किसानों को सम्मानित किया गया। उक्त समारोह में दो माननीय मंत्रियों, अनेक जनपद स्तरीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं कृषि वैज्ञानिकों सहित प्रतिष्ठित किसानों ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर किसानों की दशा और दिशा से लेकर जनपद के कई बड़े मुद्दों पर त्वरित और सकारात्मक पहल की मांग की गई। कई युवा किसानों के बेहतरीन कार्यो पर प्रकाश डाला गया तथा उनके नवाचार संबंधी विचारों को सुनते हुए उन्हें भी सम्मानित किया गया।
बता दें कि जनपद के बड़े और प्रतिष्ठित किसान, समाजसेवी, हर समय यहाँ के बड़े मुद्दों के पैरोकार देवप्रकाश राय ने किसानों की दिन प्रतिदिन खराब होती दशा पर चिंता व्यक्त की। कहा कि इन्ही वजहों से आज की नई पीढ़ी खेती-किसानी के काम को तिनके से भी छूना नहीं चाहती। बिजली की समस्या पर प्रश्नचिन्ह उठाते हुए उन्होंने कहा कि अगर किसानों के ट्यूबेलो की बिजली बिल यदि माफ है तो फिर वहाँ मीटर किस मकसद से लगाये जा रहे हैं-? यह विभाग और सरकार के दोहरे रवैया का द्योतक नहीं है-? ऋणदायी संस्थाओं और बैंकों की कार्यप्रणाली पर भी उन्होंने प्रश्नचिन्ह उठाया। कहा कि बड़े व्यापारियों, उद्योगपतियों एवं नौकरी पेशा वालों को बड़े ऋण आसानी से मिल जाते हैं लेकिन करोङो के खेतों के मालिक किसानों को पर्याप्त ऋण नहीं मिलता। उन्होंने मांग किया कि यदि सर्किल रेट से किसी किसान के पास 25 करोड़ की प्रॉपर्टी है तो बैंको को उसे घर बनवाने, अपने बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान करने और खेती में नवचार सहित उद्योग-व्यापार के लिए 5 करोड़ तक का लोन अवश्य देना चाहिए। इससे एक किसान का भी समुचित विकास हो सकेगा अन्यथा वह दिन दूर नहीं है जब कोई नई पीढ़ी खेती नहीं करना चाहेगी।
किसान नेता राकेश सिंह ने यूरिया की महंगी बिक्री पर सवाल खड़े किए। कहा कि तय रेट से अधिक कीमतों पर किसान यूरिया लेने के लिए विवश है। किसानों को अपने खेती के कामों के लिए दिन में ठीक से बिजली मिलनी चाहिए जबकि दिन की बजाय रात में रेगुलर बिजली मिल रही है। पूस की रात में एक किसान अपनी जान की बाजी लगाके पानी लगाए और उत्पादित फसलों का मूल्य स्वयं न तय कर पाए यह कहाँ का इंसाफ है। एक माचिस और सुई बनाने वाला उत्पादक अपनी एमआरपी स्वयं तय करता है लेकिन एक किसान हाड़तोड़ मेहनत करके और अनिश्चितताओं को झेलकर फसल उगाता है जबकि उसकी उत्पादित फसल का मूल्य बनिया, साहूकार, मंडी एवं सरकार तय करती है। हमारे देश मे जब किसान इतना बेबस है तो फिर उसके सम्मान और कल्याण की बात बेमानी है।
जागरण के मंच से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के 267 किमी. प्वाइंट मुहम्मदाबाद गोहना के बरडीहा पर मिले जनसुविधा केंद्र एवं 277.5 किमी. की लोकेशन रानीपुर ब्लॉक के गोकुलपूरा के पास प्रस्तावित रैम्प के शीघ्रातिशीघ्र बनवाने की मांग उठी। इसको लेकर जनपद के माननीय नेतृत्वकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह खड़ें किये गए।
कार्यक्रम का एक सकारात्मक पक्ष यह रहा कि इसमें 1168 दिन से लगातार रोज दो पौधे लगाने वाले पर्यावरविद शैलेन्द्र, सहजन की 50 से अधिक डिस बनाकर बच्चों का कुपोषण दूर करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ती गीता देवी एवं 14 गांवो में 400 से अधिक किसानों को अपने एफपीओ में जोड़कर वर्मी कम्पोष्ट, जैविक व प्राकृतिक खेती के माध्यम से नई क्रांति लाने वाले चंद्रपाल चौहान को उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री माननीय एके शर्मा व एमएलसी यशवंत सिंह के सम्मानित कराया गया एवं उनके विचारों को सुना गया।
दपेहड़ी फॉर्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड नामक एफपीओ के चेयरमैन चंद्रपाल चौहान ने कहा कि जैविक खेती समय की पुकार है। यदि हमें अपने स्वास्थ्य को सुरक्षित रखते हुए मृदा की उर्वरा शक्ति को बचाये रखना है तो बहुउपयोगी वर्मी कम्पोष्ट, जैविकी विधि से खेती और प्राकृतिक खेती को अपनाना होगा।
इस अवसर पर दैनिक जागरण मऊ की पूरी टीम के साथ घोसी विधायक सुधाकर सिंह, राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम, सीडीओ मऊ प्रशांत नागर, नगरपालिका चेयरमैन अरशद जमाल, पूर्व चेयरमैन तैयब पालकी, जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय, एडीएम सत्यप्रिय सिंह, एएसपी महेश सिंह अत्री, वरिष्ठ भाजपा नेता उत्पल राय, देवेंद्र सिंह, अमरजीत साहब, आलोक कुमार, विनय कुमार, चंदन कुमार आदि उपस्थित रहे।
दो दिवसीय किसान सम्मान समारोह के पहले दिन राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम, घोसी विधायक माननीय सुधाकर सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय, भाजपा जिलाध्यक्षा नूपुर अग्रवाल, एडीएम सत्यप्रिय सिंह, एएसपी महेश सिंह अत्री, कांग्रेस नेत्री पूजा राय के हाथों किसान बीना देवी, शशिकांत पांडेय, राजेश कुमार यादव, बब्लू तिवारी, पवन सिंह, पीयूष राय, प्रेमचंद्र, रामकरन, रामजनम, सुनील कुमार, राजदेव यादव, लालचंद्र, प्रेमचंद, जयनाथ यादव, रामकरन, काशी यादव, सुधिराम, संतोष कुमार, हर्ष, चंद्रिका यादव आदि को सम्मानित किया गया।
दूसरे और अंतिम दिन के सम्मान समारोह में सीडीओ प्रशांत नागर, नगर पालिका चेयरमैन अरशद जमाल, पूर्व चेयरमैन तैयब पालकी, कैबिनेट मंत्री ए.के. शर्मा, एमएलसी यशवंत सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय, उत्पल राय आदि के हाथों किसान देवप्रकाश राय, राकेश सिंह, नरेंद्र सिंह, सुबाशंकर सिंह, शैलेश कुमार चौहान, शिवमूरत प्रसाद, अंजनी कुमार सिंह, गीता पांडेय, आशा सिंह, दपेहड़ी फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड कंपनी, चंद्रपाल चौहान, जयनाथ यादव, जयश्रीराम, चंदन राव, संजय कुमार, नाथू यादव, बृजानंद यादव, चंद्रिका प्रसाद, विजयी चौहान, सुनील यादव, आनंद सिंह, संदीप सिंह, बहादुर यादव, मोहम्मद खान, चंद्रिका सिंह, योगेंद्र सिंह, शैलेंद्र चौहान आदि को सम्मानित किया गया।
इस समारोह में दैनिक जागरण ने अपने सभी सम्मानित स्टाफ के साथ मिलकर कार्यक्रम का आयोजन किया। प्रभारी जयप्रकाश निषाद एव कल्याण सिंह ने विपुल सिंह, हरिओम राय, रामनरेश पांडेय, चंदन त्रिपुरारी, सूर्यकांत त्रिपाठी, हरीश जी आदि सहित सबका स्वागत सम्मान किया। जनपद के सभी क्षेत्रीय प्रतिनिधियों ने किसानों को सम्मिलित करते हुए आगोजन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जबकि कार्यक्रम का सफल और शानदार मंच संचालन जागरण के करहां प्रतिनिधि तारकेश्वर सिंह अजीत ने किया। में हुंडई, कपिला मिल्कमोर पशु आहार, बावचीं पशु आहार, आदित्य विजन, गिरीश आटो ब्यूरो, यूबीआइ, सेक्रेड हार्ट स्कूल, शिक्षा विभाग, बड़ौदा यूपी बैंक, नपा मऊ, आयशर ट्रैक्टर व चंद्रा टीवीएस, कीया इंपायर शोरूम, जेपी हीरो, स्वराज सिंघल आटो सेल्स, हेरिटेज, कृषि, उद्यान, श्रम विभाग आदि विभाग, प्रतिष्ठान व संस्थान शामिल रहे।
Post a Comment