ट्रक ने कार को मारा धक्का, बाल-बाल बचा कार सवार
करहां (मऊ) : रानीपुर थानांतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के 272 किमी के प्वाइंट पर एक अज्ञात ट्रक कार को धक्का मारते हुए भाग निकला, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई लेकिन कार सवार बाल-बाल बच गया।
लखनऊ की तरफ से बिहार जा रही ईवोन कार को एक अज्ञात ट्रक शनिवार अपराह्न दो बजे के करीब याकूबपुर अंडरपास के आसपासपास धक्का मारकर भाग निकला। इससे बिहार प्रान्त निवासी कार सवार को मामूली चोटें आई। मौके पर पहुची पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के गस्ती दल एवं स्थानीय पुलिस ने कार सवार को प्राथमिक इलाज हेतु स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया।
Post a Comment