महिला के पेट से आपरेशन कर डॉक्टर्स ने निकाला 18 किलो का ट्यूमर
प्रमोद जनकल्याण मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल करहां में हुई सर्जरी
38 वर्षीय दोहरीघाट के अरदौली निवासिनी गीता को मिली राहत
करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना के करहां स्थित प्रमोद जनकल्याण एवं मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल में शनिवार देर रात हुये आपरेशन में एक महिला के पेट से 18 किलो का ओवेरियन ट्यूमर निकाला गया है। आपरेशन के बाद महिला की हालत स्थिर है और स्वजन ने राहत की सांस ली है।
दोहरीघाट ब्लाक की अरदौली गांव निवासिनी 38 वर्षीय गीता चौहान का मायका मुहम्मदाबाद गोहना ब्लाक के बरडीहा गांव में है। कुछ महीनों से पेट में सूजन एवं दर्द के कारण वह काफी परेशान रहती थी। करहां स्थित डाक्टर हंसनाथ सिंह ट्रस्ट द्वारा संचालित इस मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल में डाक्टर कुंवर अनुराग सिंह की देखरेख में जांच उपरांत ट्यूमर का पता चला। उन्होंने बताया कि इस तरह के ट्यूमर पहले बच्चेदानी में गांठ के रूप में उभरते हैं और ज्यादा दिन तक उपेक्षा करने पर बड़ा आकार ले लेते हैं। कभी-कभी इस तरह के ट्यूमर में कैंसर भी हो जाता है जो वर्तमान दिनचर्या में काफी देखा जा रहा है।
शनिवार रात 11 बजे सुप्रसिद्ध जनरल सर्जन डाक्टर एम. कृष्णा प्रसाद ने कड़ी मेहनत और सफाई से 18 किलो के ओवेरियन ट्यूमर को बाहर निकाला। ट्यूमर को एहतियातन जांच के लिए भेजा गया है। इस बड़े ऑपरेशन में एनेस्थियोलाजिस्ट डाक्टर सी.पी. सिंह, डाक्टर राजिक, कुंदन चौहान व कपिलदेव यादव ने सहयोग प्रदान किया। मरीज गीता चौहान के स्वजन ने डाक्टरो की टीम को बधाई देते हुये धन्यवाद ज्ञापित किया है और राहत की सांस ली है।
Post a Comment