अक्षत कलश यात्रा से गाँव हो रहे राममय, जय श्रीराम का जयघोष गली-गली


अक्षत कलश यात्रा से गाँव हो रहे राममय, जय श्रीराम का जयघोष गली-गली


करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना तहसील अंतर्गत विभिन्न गाँवो में निकली अक्षत कलश यात्राओं से गाँव राममय होते जा रहे हैं। हर गली-मुहल्लो में जय श्रीराम का जयघोष गूंज रहा है। रविवार को कमालपुर-पहाड़पुर के सद्धोपुर, अन्नूपार, भाटपारा, सोफीगंज, ढोलना, बरबोझी, भातकोल, करहां, चकजाफरी, भतड़ी, नेवादा, नगपुर आदि गांवों में भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या से लाए गए पूजित अक्षत की भव्य कलश यात्रा निकाली गई।



यात्रा में सुसज्जित रथ के साथ हाथ में ध्वज-पताका लिए स्त्री-पुरुष, उत्साही युवक-युवतियां जय श्रीराम का जयघोष करते हुए चल रहे थे। उन्होंने घर-घर जाकर अक्षत व चित्र लोगों को भेंट किया एवं गांव के विभिन्न धार्मिक स्थलों का भ्रमण किया।


रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभिन्न पदाधिकारियों तेजनाथ मौर्य, धर्मेंद्र सिंह, लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता, ओंकार सिंह, भूपेंद्र सिंह, अनुज सिंह आदि के नेतृत्व में स्वयंसेवको एवं उत्साही कार्यकर्ताओं के सहयोग से प्रभु श्रीराम की झांकी से सुसज्जित रथ का पूजन-अर्जन एवं आरती की गई। कार्यकर्ताओं ने ग्राम पंचायत के सभी मोहल्ले में घर-घर जाकर पूजित अक्षत व श्रीराम मंदिर का चित्र लोंगो को भेंट किया तथा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के निमंत्रण स्वरूप शुभ अक्षत प्रदान किया।



कलश यात्रा के प्रति समस्त ग्रामवासियों में खासा उत्साह व धार्मिक आस्था का अद्भुत नजारा देखा गया। इस अवसर पर विभिन्न गांवों के कमलेश सिंह, सतीश पांडेय, प्रदीप मिश्रा, आकाश सिंह, विहारी राजभर, विनोद सिंह, दुर्गा प्रसाद, पीयूष सिंह, दिनेश पांडेय, प्रमोद कुमार, महेंद्र सिंह, सूर्यकांत पांडेय, दिनेश गोंड, कमलेश पांडेय, धनंजय सिंह, हर्षित कुमार, विष्णुकांत श्रीवास्तव, चंद्रशेखर मौर्य, रूपेश पांडेय, राजेन्द्र कन्नौजिया, राहुल मद्धेशिया, आयुष सिंह आदि मौजूद रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post