आगामी रणनीति के लिए घोसी में बैठक करेंगे कोटेदार

आगामी रणनीति के लिए घोसी में बैठक करेंगे कोटेदार



करहाँ, (मऊ) : अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में हड़ताल कर रहे उत्तर प्रदेश सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद के पदाधिकारी व कोटेदार अब आगामी रणनीति के लिए 3 जनवरी को घोसी में जनपदस्तरीय बैठक कर आगामी रणनीति बनायेगे।

यह जानकारी परिषद के विकास खंड मुहम्मदाबाद गोहना के अध्यक्ष व जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद से जुड़े सभी संगठन अपनी मांगों के प्रति कटिबद्ध हैं। पिछले दिनों लाभांश बढ़ाने से लेकर अनेक मांगो से संबंधित पत्रक जिला पूर्ति कार्यालय में दिया गया था। मांगें पूरी नहीं होने पर एक जनवरी से हड़ताल शुरू की गई है। अब आगामी रणनीति के लिए बुधवार को घोसी के मझवारा मोड़ स्थित शंकर जी मंदिर के पास 11 बजे जिले भर से अतीकुर्रहमान, सुबास चंद पटेल, मुसाफिर यादव, देवेंद्र, इंद्रेश यादव, नदीम खां, मनोज कुमार, चंद्रशेखर भारती आदि विक्रेतागण व अनेक पदाधिकारी हिस्सा लेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post